सुराज के 4 साल: भाजपा ने 4 सालों में विकास पर खर्चे दो हजार करोड़, कांग्रेस ने 70 साल की केवल राजनीति: राजे

0
1538
Suraaj Ke 4 Saal

समारोह में 1.40 लाख नई सरकारी नौकरियों की घोषणा

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बुधवार को झुझनूं जिले पहुंची। राजस्थान में वसुन्धरा राजे के Suraaj Ke 4 Saal पूरे होने के उपलक्ष में झुझनूं जिले में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का यहां आगमन हुआ है। राजस्थान में सुराज के 4 साल पूर्ण होने का जश्न मुख्यमंत्री ने झुंझनूं में वीरांग्नाओं के बीच मनाया। यहां उन्होंने 457 वीरांग्नाओं और उनके परिजनों का सम्मान भी किया। अपने संबोधन की शुरूआत मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जिलेवासियों को राम राम बोलते हुए की। इस पूरे कार्यक्रम समारोह का लाइव वसुन्धरा राजे के आॅफिशियल फेस​बुक पेज पर भी किया गया था।

झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस झुंझनूं जिले के साथ प्रदेशरवासियों ने जिस प्यार, आशा और आशीर्वाद देते हुए मुझे इस सीट पर बिठाया है, उसे मैं सार्थक करूंगी। अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिले की 7 विधानसभा में से केवल 2 भाजपा के पास है लेकिन उसके बाद भी सभी विधानसभाओं में विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। जिले में 2 हजार 700 करोड़ रूपए के विकास कार्य प्रस्तावित हैं। भाजपा के पास प्रदेश की सत्ता केवल 4 साल के लिए आई है और यह सच है कि प्रदेश 4 साल में बदल नहीं सकता। लेकिन क्या 70 साल में भी नहीं बदल सकता था। जबकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में झुंझनूं को 2237 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।

50 हजार किमी सड़क निर्माण कार्य, 80 हजार करोड़ रूपए खर्च

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 80 हजार करोड़ रूपए की लागत से 50 हजार किमी सड़कों का निर्माण कराया लेकिन अपने कार्यकाल में कांग्रेस केवल 12 हजार किमी सड़कों का निर्माण ही करा पाई। राजे ने बालिका शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि झुुंझनूं की महिलाओं पर उन्हें गर्व है जिन्होंने पढ़ लिखकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 4 हजार आदर्श शिक्षा संस्थानों का निर्माण कराया है। मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना ने झुंझनूं जिले के साथ प्रदेशभर के गांवों और कस्बों की सूरत ही बदलकर रख दी है।

Read More: अलविदा कह गए रंगीला राइटर नीरज वोरा, मां के साथ चोरी चोरी फिल्में देखकर हुए थे बड़े!

आगे उन्होंने कहा कि सरकार ने वृहद पेयजल योजना को जिले में समर्पित करने का काम केवल 4 साल में किया है। 172 करोड़ रूपए मलसीसर से तारानगर में पेयजल योजना में खर्च किए हैं और कुंड के अंदर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाया है। प्रदेश सरकार ने 140 करोड़ रूपए देकर 15.5 करोड़ प्रतिदिन पानी देने का ​काम किया है। उन्होंने खेतड़ी व मंड़ावर सहित जिले के अन्य गांवों में मार्च, 2018 तक पेयजल देने का वायदा किया। उन्होंने मलसीसर, उदयपुरवाटी व सूरजगढ़ सहित अन्य इलाकों में 1300 करोड़ रूपए की पेयजल योजना का काम शुरू करने की बात कही। साथ ही पिलानी में पेयजल की उपलब्धि के लिए 3.5 करोड़ का डीपीआर तैयार करने की बात भी स्वीकारी। उन्होंने कहा कि जिले के मंडावा सहित अन्य इलाकों में करीब 400 करोड़ की लागत से पेयजल व सिविर लाइन का काम मार्च, 2018 तक पूरा हो जाएगा।

4 साल की उपलब्धियां गिनाईं

Suraaj Ke 4 Saal

अपने आखिरी संबोधन में राजस्थान सरकार की 4 साल की उपलब्धियों पर प्रकार डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय आपके द्वार योजना के तहत प्रदेशरभर में 8.5 लाख लोगों को पट्टे बांटे जा चुके हैं। पिछले 4 सालों प्रदेश के 16 जिलों में 16,694 गांवों को पीने योग्य साफ पानी उपलब्ध कराने में सफलता हासिल हुई है। जहां पिछले 60 सालों में कॉलेज नहीं खुल पाए थे वहां कॉलेज भी खोले गए हैं। जहां 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने किसानों को केवल 25 हजार करोड़ के फसली ऋण दिए वहां वर्तमान सरकार ने 50 हजार करोड़ से अधिक के फसली ऋण बांटे हैं जिसका आंकड़ा अगले तीन माह में करीब 75 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। वीरांग्ना पहचान पत्र जारी करने का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि ‘आपकी बहु और बेटी होने के नाते मुझे जिले और प्रदेश के विकास के लिए आपका साथ चाहिए। आपका परिवार हमारा परिवार है। आप खुश तो परिवार खुश और परिवार खुश तो जिला खुशहाल। उन्होंने कहा कि राजस्थान को मजबूत करने का काम एक अकेले से नहीं होगा, सभी साथ दें, तभी यह सिद्ध हो सकेगा।‘ वीरांग्नों को मेरा प्यार और जय जय राजस्थान के उद्घोष के साथ उन्होंने अपने संबोधन को विराम दिया।

समारोह में कांग्रेसियों ने मचाया हुडदंग

समारोह की शुरूआत में कुछ कांग्रेसियों व अन्य लोगों ने समारोह स्थल पर हंगामा करते हुए हुडदंग मचाया। इस पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों ने कहा कि आप इनपर ध्यान न दें। उन्होंने कांग्रेस के हडदंग मचाते हुए लोगों को कहा कि वह लोग ऐसी ही करते रहेंगे। उन्हें पहले से कोई काम नहीं है तो उनका ऐसा करना वाजिब है। अगर कांग्रेस केवल काम करती तो कांग्रेस के कमल ढांका, 32 पंच, विनोद चोधरी, अंकित घायल भाजपा में शामिल न होते। आपने जिस प्यार, आशा और आशिर्वाद देते हुए मुझे इस सीट पर बिठाया, उसे मैं सार्थक करूंगी।

70 साल की कांग्रेस राजनीति में विकास शून्य

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने राज किया लेकिन विकास नहीं कर पाया। वजह केवल एक है कि कांग्रेस में विकास कार्य की इच्छा शक्ति का अभाव है। केवल 4 साल में जिले सहित प्रदेश में इतने विकास हो सकते हैं और प्रदेश इतना बदल सकता है तो 70 साल में क्यों नहीं बदल सका। इन 70 सालों में जिले में विकास केवल इसलिए नहीं हुआ क्योंकि कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति करने के बारे में सोचा। 70 साल की राजनीति में कांग्रेस ने विकास के नाम पर जिले में कुछ नहीं किया जबकि भाजपा ने विकास के आगे कुछ नहीं सोचा। इन 70 सालों में कांग्रेस ने केवल देश को बर्बाद करने का काम किया है। कांग्रेस की इच्छा शक्ति नहीं थी इसलिए कुंभाराम लिफ्ट योजना पर कांग्रेस 40 साल तक राजनीति करती रही।

1.40 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा

युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सरकारी नौकरियों में आयु सीमा 35 साल से बढ़ाकर 40 साल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बार—बार जिले सहित प्रदेश के युवाओं ने इस बारे में अपनी मांग रखी है जिसे स्वीकार किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 सालों में राज्य सरकार ने प्रदेश में एक लाख 70 हजार सरकार नौकरी दी हैं जबकि अगले एक साल में एक लाख 40 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।

अन्य बड़ी घोषणाएं कुछ इस प्रकार रहीं:

  • जिले के प्रत्येक अस्पताल में लगेंगी अन्नपूर्णा वैन। अब तक झुंझनू जिले में लगी 19 अन्यपूर्णा वैन।
  • मार्च, 2018 तक किसानों को 75 हजार करोड़ के लोन बांटे जाएंगे, सभी राज्यों में सबसे अधिक।
  • मार्च, 2018 तक 500 करोड़ के फसली ऋण देने का लक्ष्य।
  • मार्च, 2018 तक 5.5 प्रतिशत की दर से फसली लोन देने की घोषणा, अभी दर 7 प्रतिशत जबकि कांग्रेस के समय दर 12 प्रतिशत थी।
  • ​किसान दुर्घटना बीमा मार्च, 2018 तक 10 लाख किए जाने का एलान। अभी 6 लाख रूपए जबकि कांग्रेस सरकार के समय केवल 50 हजार रूपए था।
  • 200 प्रधानमंत्री जन औषधीकरण योजना पर काम शुरू।
  • मुख्यमंत्री आवासीय योजना के तहत 4 लाख 60 हजार लोगों को आवास दिए जाने का वायदा।
  • 45 जिलों में बनेंगे 100 पशु चिकित्सालय भवन।
  • सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 48 घंटे तक फ्री चिकित्सीय सेवाएं दी जाएंगी। एनजियोग्राफी फ्री।
  • पूर्व सैनिकों को भूमि आवंटन पर स्वीकृति। शहीदों के आश्रितों को भी मिलेगा भूमि आवंटन का लाभ।
  • झुंझनूं में खुलेगा राष्टीय खेल संस्थान। क्रीडा संस्थान भी खुलेगा।
  • 398 वीरांग्नाओं को 4000 रूपए की सहायता राशि देने पर भी विचार किया जा रहा है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here