कोटा में छात्रों के सुसाइड मामले में NHRC ने राजस्थान सरकार को थमाया नोटिस

    0
    181

    जयपुर। प्रदेश के कोटा में तीन छात्रों के संदिग्ध परिस्थिति में सुसाइड करने के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस संबंध में राजस्थान सरकार, केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। आयोग ने यह कार्रवाई में मीडिया में प्रकाशित खबरों पर स्वत: संज्ञान लेकर किया है। आयोग ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि अब निजी कोचिंग संस्थानों के नियमन की आवश्यकता महसूस हो रही है। जल्द ही उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

    आयोग ने जारी किया बयान
    आयोग ने कहा है कि देशभर से छात्र आकर कोटा में रहते है और विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे है। इनमें से तीन छात्रों ने 12 घंटे के अंदर कथित तौर पर सुसाइड किया है। यह गंभीर मामला है। इस संबंध में आयोग ने नोटिस जारी कर संबंधित पक्षों से जवाब मांगा है। साथ ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराने को कहा है। आयोग ने माना है कि अब कोचिंग संस्थानों के भी नियमन की जरूरत है।

    24 घंटों में तीन छात्रों ने किया था सुसाइड
    आपको बता दें कि कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले बिहार के दो छात्रों अंकुश और उज्जवल ने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। यह दोनों छात्र अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे थे, लेकिन एक ही हॉस्टल में रहते थे। दोनों के शव अपने अपने कमरे में फंदे से लटके मिले थे। इसी क्रम में कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे एक अन्य छत्र प्रणव की भी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। प्रणव मध्यप्रदेश में शिवपुरी का रहने वाला था।