जयपुर। शिक्षक की पिटाई से परेशान एक स्कूल का छात्र लगभग 370 किलोमीटर उदयपुर आ पहुंचा। करीब 15 वर्ष का बच्चा अपने स्कूल में टीचर के डांटने से परेशान था। मामला उदयपुर से 370 किलोमीटर दूर धार क्षेत्र के कपास्थल शहर का है, जहां से एक छात्र बस में बैठ कर लेकसिटी पहुंच गया। बच्चे को अपने परिजनों के मोबाइल नंबर भी याद नहीं हैं।
मध्य प्रदेश से पहुंचा उदयपुर
दरअसल इस मामले पूछताछ में सामने आया कि छात्र को शिक्षक ने पीटा दिया, ऐसे में खफा होकर छात्र धार से उदयपुर के बस स्टैंड पहुंचा। मध्यप्रदेश के धार क्षेत्र में कपास्थल निवासी एक छात्र को स्कूल में पढ़ाई के दौरान टीचर ने मारा तो गुस्से में वह बस में बैठ उदयपुर पहुंच गया।
एसपी को दी जानकारी
गनीमत रही कि उदयपुर पहुंचते ही छात्र प्रेम केयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को मिल गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने उसे अपने आवास ले जाकर रात को भोजन करवाया और वही सुलाया। इसके बाद बुधवार शाम को छात्र को लेकर फाउंडेशन के सदस्य उदयपुर एसपी मनोज चौधरी के कार्यालय पहुंचे और उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी।