भाजपा को मिला गहलोत सरकार की योजनाओं का तोड़, कांग्रेस के ‘कर्नाटक प्लान’ से चुनाव जीतने की तैयारी

    0
    163

    जयपुर। राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। कांग्रेस और बीजेपी सहित सभी पार्टियों अपनी अपनी रणनीति में जुट गई है। कर्नाटक में जो मुद्दे कांग्रेस की जीत का कारण बने, अब राजस्थान में उन्हीं मुद्दों के सहारे बीजेपी ने सत्ता में वापसी का रोडमैप तैयार किया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार को बनाया था। वहां 40 प्रतिशत कमीशन का नारा देकर कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। अब राजस्थान में बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करके भ्रष्टाचार को ही सबसे बड़ा मुद्दा बनाकर कांग्रेस के खिलाफ जनाक्रोश पैदा करने की तैयारी की है।

    बीजेपी ने तैयारी किया ये प्लान
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि कांग्रेस के शासन में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी है। भ्रष्टाचार चरम पर है। यह ऐसा मुद्दा है जो आम जन से जुड़ा है। इस मुद्दे को लेकर हम चुनाव में उतरेंगे। वहीं डायरेक्ट बेनिफिट वाली योजनाओं से जनता में बन रहे कांग्रेस माहौल का असर कम करने के लिए बीजेपी सरकार की खामियों को जनता में ले जाने पर फोकस कर रही है।

    कांग्रेस की योजना चुनावी छलावे
    बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस जिन योजनाओं के भरोसे सरकार रिपीट करने के दावे कर रही है, असल में वे चुनावी छलावे के सिवा कुछ नहीं है। इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी मोदी सरकार के नौ साल के काम को घर-घर पहुंचाने के लिए बीजेपी हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में अभियान चला रही है। वहीं, गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को भुनाने पर उसका पूरा जोर है। सरकार को घेरने वाले इन्हीं मुद्दों को आगे रखकर बीजेपी ने 13 जून को जयपुर में सचिवालय के घेराव की घोषणा की है।