जवान से दबा राइफल का ट्रिगर, गोली लगने से मौत: सिर को चीरकर कार की छत से निकली

    0
    149

    जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। हादसा मंगलवार को फतेहपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि जवान चाय पीकर गाड़ी में बैठा था। तभी पैरों के पास रखी राइफल का अचानक ट्रिगर दब गया, जिससे निकली गोली सीआईएसएफ जवान के शरीर को चीरती हुई गाड़ी से आरपार हो गई। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के रहने वाले सीआईएसएफ के जवान देवीलाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी। मंगलवार सुबह देवीलाल अपने तीन साथियों के साथ कार से बुद्धगिरी मंडी के पास चाय पीने के लिए गया था। वहां से सभी कार से बुद्धगिरी मंडी परिसर स्थित धर्मशाला जा रहे थे।

    सिर को चीरती हुई कार की छत के आर-पार हुई गोली
    इस दौरान कार में बैठे देवीलाल से अपनी ही राइफल का ट्रिगर दब गया। गोली उसके जबड़े से घुसी और सिर को चीरती हुई कार की छत से बाहर निकल गई। हादसे के बाद सभी साथी जवान घबरा गए। वे घायल जवान को राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।