कांग्रेस के धरने में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कार्यकर्ता और नेता में फोटो खिंचवाने की लगी होड़

    0
    556

    जयपुर। सरकार के मंत्री ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता से ऐसी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हाल ही में कांग्रेस के धरने के दौरान एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जेईई और नीट परीक्षा कराए जाने के विरोध में शुक्रवार को प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं। राजधानी जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के धरने में एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। फोटो खिंचवाने के चक्कर में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मिलकर बैठे, जबकि धरना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए काफी जगह मौजूद थी।

    सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं
    लेकिन बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाई, जबकि मुख्य सचेतक महेश जोशी सोशल डिस्टेंस की पालना की बात करते रहे। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह भी शहर कांग्रेस के नेताओं को नसीहत देते हुए नजर आए कि आगे से धरने प्रदर्शनों में कम से कम लोगों को लाया जाए। धरने में पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, विधायक अमीन कागजी, पूर्व सांसद अश्क अली टाक, करण सिंह यादव, अर्चना शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानुखान बुध वाली भी पहुंचे। यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना की जा रही है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here