बिजली उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार, जेब पर 500 करोड़ का भार

    0
    577

    जयपर। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के बाद आर्थिक संकट के हालातों से जूझ रहे आम लोगों को अब बिजली विभाग ने झटका। दिया है। प्रदेश के करीब एक करोड़ 47 लाख उपभोक्ताओं को प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनियां जयपर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम ने अब फ्यूल सरचार्ज वसूलने का झटका दिया है। तीनों डिस्कॉम उपभोक्ताओं की ओर से बीते साल अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 के बीच खर्च की बिजली (मीटर रीडिंग) पर 30 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज की वसूली होगी। यानि हर उपभोक्ता से 350 से 2 हजार रुपए लिए जाएंगे। तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। उपभोक्ताओं को सितम्बर से नवम्बर माह के बिल से यह राशि देनी होगी। इससे सामान्य उपभोक्ता पर 150 से 1200 रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। हालांकि 12 लाख कृषि उपभोक्ता का खर्च सरकार वहन करेगी।

    500 करोड़ रुपए की होगी वसूली
    जनरेटिंग थर्मल पावर हाउस को होने वाले घाटे की वसूली का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है। प्रदेश की जयपुर, जोधपुर व अजमेर तीनों ही डिस्कॉम की बात करें तो आगामी तीन माह के दौरान उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज केे नाम पर करीब 500 करोड़ रुपए की वसूली होगी, जिसमें अकेले जयपुर डिस्काॅम में करीब 47 लाख उपभोक्ताओं से 180 करोड़ रुपए वसूल किए जाएंगे। जानकारों का कहना है कि छह माह पहले भी फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली की जा चुकी है, उस दौरान भी उपभोक्ताओं को भारी बिल थमाए गए थे।

    ऐसे समझे बिल का गणित
    यदि आपका एक माह का बिल 400 यूनिट आता है, तो आगामी बिलों में अक्टूबर से दिसंबर 2019 तक बिजली उपभोग पर फ्यूल सरचार्ज देना होगा। यह फ्यूल सरचार्ज 30 पैसे प्रति यूनिट लगाया जा रहा है। इन तीन महीने का फ्यूल सरचार्ज 360 रुपए होगा। अब आपके बिलों में तीन महीने तक हर महीने 130 रुपए अलग से जुड़ कर आएगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here