आत्महत्या का प्रयास करने वाली मॉडल से मंत्री को हनी ट्रैप कराने की थी साजिश

    0
    217

    जयपुर। प्रदेश के जोधपुर जिले में होटल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली उभरती मॉडल ने पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासे किये हैं। 19 वर्षीय इस मॉडल ने पुलिस को बताया कि वह हनी ट्रैप गिरोह की चंगुल में फंस गई थी। उन्होंने उसके नहाते हुये आपत्तिजनक वीडियो बना लिये थे। उनके दम पर वे उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। गिरोह में शामिल युवक और युवती की मंशा उसके जरिये राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की थी। ऊंची इमारत से कूदकर सुसाइड की कोशिश करने में मॉडल गंभीर रूप से घायल हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, मॉडल की हालत में सुधार है।

    मॉडल के जरिये मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप करने की कोशिश
    जोधपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात खुलासा करते हुए बताया कि भीलवाड़ा के सुभाषनगर निवासी अक्षत शर्मा उर्फ सागर इस पूरे गेम का मास्टर माइंड है। उसकी साथी दीपाली वर्तमान में उदयपुर रहती है। दीपाली मूलतया झुंझनुं की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग इस मॉडल के जरिये राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप करने की जुगाड़ में थे। लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल हो पाते उससे पहले ही मॉडल ने आत्महत्या के प्रयास जैसा कदम उठा लिया जिससे उनकी प्लानिंग फेल हो गई।

    15 दिन शूट कराया, फिर गलत काम का दबाव
    आरोपी दीपाली ने मॉडल को पहले विश्वास में लिया, उदयपुर में 15 दिन शूट कराया और फिर गलत काम का दबाव बनाने लगी। इस मामले में गिरफ्तार अक्षत उर्फ सागर उर्फ चिनू उर्फ नितिन शर्मा अपने आप को पत्रकार और लाइजनर बताता था। रिपोर्टर बनाने की आड़ में लड़कियों को फंसाने का काम करता था। आरोपी के खिलाफ पहले 2016 और 2019 में हनीट्रैप के मामले दर्ज हो चुके हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here