राजस्थान में आया प्रचंड चक्रवात: 110 की रफ्तार से तूफानी बारिश, 25 जिलों में अलर्ट

    0
    142

    जयपुर। अरब सागर से उठे तूफान ने राजस्थान में मौसम ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में हवा चक्रवाती हो गई है। यह इतना प्रबल हो गया कि भारतीय मौसम विभाग ने पाकिस्तान से सटे राजस्थान के सभी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि चिंताजनक बात है कि तूफान और बारिश 10 से 15 मिनट की बजाय दो से तीन घंटे का समय ले रही हैं।

    बीकानेर और नागौर में 110 की रफ्तार से तूफान
    इस समय बीकानेर और नागौर सहित आसपास के जिलों में 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चल रही है। इसके कारण इन क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ बहुत ही प्रबल है। ऐसे बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। सिर्फ बीकानेर में ही अब तक 44 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

    25 जिलों में अलर्ट
    मौसम विभाग के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 29 मई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना रहेगा। अब एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर, चूरू, अलवर, नागौर, झुंझुनूं, जैसलमेर, जयपुर, बाड़मेर, टोंक, अजमेर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, भरतपुर, बारा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, राजसमंद, करौली और चित्तौड़गढ़ के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

    6 बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
    आपको बता दे कि 25 मई को 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चला व बिजली गिरी। बिगड़े मौसम ने 6 बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई है। दीवार, पेड़ गिरने व आकाशीय बिजली के कारण टोंक में 12, बीकानेर में 2 और जयपुर, धौलपुर व दौसा में एक-एक मौत हो गई थी। करोड़ों का नुकसान हो गया था। 25 मई को तूफानी बारिश का असर सिर्फ 11 जिलों में था, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को सिस्टम में आया बदलाव राजस्थान के सभी जिलों को प्रभावित कर सकता है।