‘देश बचाओ मोदी हटाओ’ कैम्पेन चला कांग्रेस कर रही पाकिस्तान से गठबंधन के प्रयास

    0
    622

    जब से गुजरात के शेर नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया है, कांग्रेस की रातों की ​नींद और दिन का सुकून गायब हो गया है। यही वजह है कि जब भी कुछ होता है तो कांग्रेस बेखोफ प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग करने लगती है। देश में चल रहे सियासी तनातनी तक तो बात ​ठीक थी लेकिन विपक्ष में चंद ​सीटों पर काबिज कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की तेजी से फैल रही अंतर्राष्टीय प्रतिष्ठा को देख होशो—हवास भी खो चुकी है। Congress with Pakistan

    शायद यही वजह रही कि पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान से इंडियन नेशनल कांग्रेस का एक आॅफिशियल पेज वायरल हो रहा है जिसमें ‘देश बचाओ मोदी हटाओ’ कैम्पेन चल रहा है। Congress with Pakistan

    अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें।

    इस फेसबुक के पेज के बैनर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चित्र लगा है। पेज पर 4,964,672 लाइक्स भी हैं। मोदी के कैम्पेन वाली पोस्ट पर लिखा है, ‘हमारा लोकतंत्र खतरे में है। इसके बचाने के लिए आंदोलन का हिस्सा बनें।’ पेज पर कांग्रेस के कुछ वीडियो और फोटो पोस्ट किए हुए हैं। Congress with Pakistan

    Read More: ‘It is BJP who gave Jaswant Singh significant positions at the Center’

    हालांकि पेज को सरसरी तौर पर देखें तो पेज की ऐडरेस लोकेशन इंडिया ही दिखेगी लेकिन ध्यान से देखा जाए तो यह आॅफिशियल पेज पाकिस्तान से लोड हो रहा है और ऐड कैम्पेन भी यही से चल रही है। Congress with Pakistan

    बता दें कि राजस्थान सहित लोकसभा में पिछली हार के दर्द को कांग्रेस अभी तक भुला नहीं पा रही है। यही वजह रही होगी कि विपक्ष देश की सियासत को भी वहां ले जा रही है जिनसे लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं। कांग्रेस का का यह कदम निश्चित तौर पर ठीक और राजनीति से प्रेरित नहीं कहा जा सकता।

    विकास के घोड़े पर सवार भारतीय जनता पार्टी और विदेशों में देश की साख बढ़ा रहे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ यह कदम कहीं कांग्रेस के साथ—साथ देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरे में न डाल दें।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here