कोटा में शुरू होगी नौकायन एकेडमी, अर्जुन अवॉर्डी बजरंगलाल होंगे कोच

0
847
sailing academy

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान के कोटा जिले में आखिर नौकायन एकेडमी की शुरूआज हो गई है। नौकायन एकेडमी किशोर सागर तालाब में बनेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त बजरंगलाल ताखर को इस एकेडमी का कोच नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें कोटा भेज दिया है। कोच बजरंगलाल नौकायन एकेडमी के लिए 12 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के 50 काबिल प्रशिक्षुओं का चयन करेंगे। बजरंगलाल ने सोमवार को जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता के साथ बैठक करके एकेडमी की रूपरेखा तैयार की। इसके लिए आवश्यक उपकरण यूआईटी खरीदेगा। यूआईटी की ओर से 35 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

कोच बजरंगलाल ताखर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कलेक्टर के साथ बैठक करके एकेडमी को शुरू करने के लिए चर्चा की है। स्कूलों से 25 छात्र व 25 छात्राएं का चयन किया जाएगा। जैसे ही उपकरण मिलेंगे किशोर सागर में इसे चालू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2010 में कोटा में नौकायन एकेडमी की घोषणा की थी। इसके लिए भवन का निर्माण भी कराया था लेकिन किन्हीं कारणों से यह शुरू नहीं हो पाई थी। पहले इसे चंबल नदी में शुरू करने की योजना थी, लेकिन घड़ियाल अभयारण्य होने के कारण इसे स्वीकृति नहीं मिली। जैन दिवाकर अस्पताल के पास जेटी भी बनवा दी गई है।

Read More: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने इस अंदाज में दी नए साल की बधाई, फैंस बोले-‘DJ वाले बाबू…’

कौन हैं बजरंगलाल ताखर

बजरंगलाल ताखर एक नौकायन हैं जो ओलंपिक में भाग ले चुके हैं। बजरंगलाल ने दोहा में 2006 के एशियन गेम्स रोइंग सिल्वर मेडलिस्ट, 2006 में साउथ एशियन गेम्स में सिंगल व डबल्स में स्कल रेस में गोल्ड मेडल विजेता और 2010 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता रहे हैं। इसके अलावा भी विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल जीते हैं। उन्हें वर्ष 2008 में अर्जुन अवाॅर्ड और वर्ष 2013 में पद्‌मश्री अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here