राजस्थान: युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, 5000 स्कूल लेक्चरर की भर्ती..

    0
    872
    RPSC Recruitment

    राजस्थान के बेरोजगार और शिक्षक के रूप में करियर की शुरूआत करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशी की ख़बर है। राज्य सरकार अब जल्द ही बड़ी संख्या में स्कूल लेक्चचर के पदों पर भर्ती करने जा रही है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे लेक्चचर के करीब 5000 पदों पर भर्ती होगी। RPSC Recruitment

    माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान के लिए यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग यानि आरपीएससी करने जा रहा है। लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए यह तय भी हो चुका है कि आॅनलाइन आवेदन 17 मई, 2018 से शुरू होंगे। आरपीएससी 5 हजार पदों पर भर्ती स्कूल लेक्चरर की भर्ती छात्र स्कूलों के लिए कर रहा है। RPSC Recruitment

    इससे पहले प्रदेश में कई अन्य भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। कुछ और भर्तियों के लिए अभी भर्ती विज्ञप्ति जारी करना बाकी है। माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में की गई भर्ती की घोषणाओं के लिए ​विभिन्न भर्ती बोर्ड जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर आवेदन आमंत्रित करेंगे। इससे पहले कई विभागों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके है। गौरतलब है कि राजे सरकार ने वित्त वर्ष बजट में करीब 1.50 लाख पदों पर भर्ती की बड़ी घोषणा की थीं। RPSC Recruitment

    लेक्चचर भर्ती के लिए आरपीएसी ने जारी की विज्ञप्ति, 17 मई से कर सकेंगे आॅनलाइन आवेदन

    राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चचर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत भर्ती विवरण भी जारी कर दिया है। विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 मई से होने जा रही है। आरपीएससी के माध्यम से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 20 विषयों में स्कूल लेक्चररों के 5000 पदों के लिए भर्ती होगी। आयोग की वेबसाइट ‘आरपीएसी राजस्थान गोव डॉट इन’ पर भर्ती के विस्तृत दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं। RPSC Recruitment

    Read More: पदोन्नत सैकेंड ग्रेड टीचर्स को पोस्टिंग जल्द, संगीत (वाद्य) के इंटरव्यू 18 को

    इस विज्ञापन के सामने आने के महिला अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्व में जो भी भर्ती निकली हैं, उनमें छात्र और छात्रा संस्थाओं के अलग-अलग पद होते थे। पसंद में भी छात्र या छात्रा संस्थान भरवाए जाते रहे हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, विज्ञापन में ऐसा कोई जिक्र नहीं है। राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में स्कूल लेक्चरर के 13 हजार 98 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। इनमें 12 हजार 910 पद छात्र संस्थाएं में 18 विषयों के लिए थे, जबकि छात्रा संस्थाओं के लिए अलग से 188 पद थे। कुल 9 विषयों में छात्रा संस्थाओं में भर्ती की गई थी। इस बार राज्य सरकार ने छात्रा संस्था के लिए अलग से पद नहीं घोषित किए हैं।

    हिंदी, राजनीति विज्ञान, भूगोल और इतिहास में अधिक पद, विषयवार इतने पदों पर होगी भर्ती RPSC Recruitment

    आरपीएससी द्वारा जारी भर्ती विस्तृत विवरण के अनुसार स्कूल लेक्चरर के लिए भर्ती में हिंदी के सर्वाधिक 849 पदों पर भर्ती होगी। इसके बाद राजनीति विज्ञान के 815 पदों के लिए भर्ती होगी। तीसरे नंबर पर भूगोल के 782 पद भरे जाएंगे और चौथे नंबर पर इतिहास विषय में 613 पदों के लिए भर्ती होगी। इधर लेक्चरर कृषि के 370 पदों के लिए भी भर्ती निकली है। अर्थशास्त्र के 129, पंजाबी के 15, राजस्थानी के 6, लोक प्रशासन के 5, समाज शास्त्र के 32, चित्रकला के 40, कॉमर्स के 118, जीव विज्ञान के 166, रसायन विज्ञान के 160, गृह विज्ञान के 54, भौतिक के 187, कृषि के 370, अंग्रेजी के 304, संस्कृत के 156, गणित के 193 पदों पर भर्ती की जाएगी। RPSC Recruitment

    Read More: भीषण गर्मी को देखते हुए जयपुर को रोज 50 लाख लीटर अधिक पेयजल के निर्देश

    हाल ही में नवनियुक्त सीएस डीबी गुप्ता ने भी सभी भर्ती बोर्डों को अतिशीघ्र बाकी बची भर्तियों के​ लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के ​निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि सभी भर्तियां सितंबर तक पूरी करवाकर नियुक्तियां भी जारी कर दी जाएगी। इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रदेश् के लाखों युवाओं के चेहरों पर खुशी नज़र आ रही है। संभवतया प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में भर्तियां इतने कम समय में पूरी कर ली जाएंगी। RPSC Recruitment

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here