RPSC ने जारी किया प्रवक्ता परीक्षा परिणाम जारी, 85 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सफल घोषित

    0
    384

    जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान तकनीकी शिक्षा (अभियांत्रिकी) सेवा नियम, 2010 के अन्तर्गत प्रवक्ता-सिविल अभियांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा-2020 का परिणाम जार कर दिया गया है। इस रिजल्ट में कुल 85 उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। बहुत जल्द आयोग इंटरव्यू की ​तारीख की घोषणा करने वाला है।

    85 उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित
    आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के प्रश्न पत्र-प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2021 तथा प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2021 काे किया गया था। इस लिखित परीक्षा के परिणामस्वरुप कुल 85 केंडीडेट काे इन्टरव्यू के लिए पूर्णतः अस्थाई रुप से सफल घोषित किया गया है। इन सभी के रोल नंबर व कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हैं।

    7 जनवरी तक जमा कराने होंगे दस्तावेज
    इंटरव्यू के लिए अस्थाई रुप से सफल घोषित किए गए केडीडेट सूचित किया गया है कि विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उस पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के 7 जनवरी 2022 सायं 6 बजे तक आवश्यक रुप से आयोग कार्यालय में भेज दें।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here