कांग्रेस कानून राज स्थापित करने में विफल : बदमाशों ने दिनदहाड़े 13 लाख रुपए लूटे

    0
    315

    जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ सालों से लगातार अपधरा बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन लूटपाट और हत्या की खबरे देखने को मिलती है। कांग्रेस सरकार प्रदेश में कानून राज स्थापित करने में विफल साबित होती नजर आ रही है। प्रदेश के श्रीगंगानगर में शहर को मंगलवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि यहां कार से आए बदमाशों ने बाइक से जा रहे सेल्समैन से 13 लाख रुपए लूट लिए। हालांकि सेल्समैन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बुलेट के छर्रे लेने लगने से वहां से गुजर रही एक महिला राहगीर घायल हो गई।

    हथियार दिखाकर छीना रूपयों से भरा बैग
    यह घटना सुबह 11 बजे वृद्ध आश्रम रोड की है। यहां एक कंपनी का सेल्समैन बाइक से गुजर रहा था। तभी अचानक एक कार उसके सामने आकर रुक गई। कार से निकले दो से तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर सेल्समैन से बैग छीनने की कोशिश की। जब सेल्समैन से इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके छर्रे रास्ते पर जा रही एक महिला को लग गए। इसके बाद डरे सेल्समैन ने रुपए से भरा बैग बदमाशों को दे दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
    दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आसपास लगी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बलेनो बताई जा रही है। लेकिन जब प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को गाड़ी का नंबर बताया तो वह वैगन-आर को निकला। ऐसे में शक है कि बदमाशों ने चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल करके वारदात को अंजाम दिया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here