APRO की निकली भर्ती, 14 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

    0
    283

    जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के​ लिए एक शानदार मौका आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत प्रदेश भर में 76 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 तक आवेदन कर सकते है। दरअसल, APRO भर्ती के लिए 24 नवंबर 2021 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की थी। उस समय अनुसूचित क्षेत्र के लिए अलग से पद स्वीकृत नहीं किए गए थे। ऐसे में संशोधित विज्ञप्ति में अब बोर्ड ने अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7 पद निर्धारित किए है। जिसके बाद गैर अनुसूचित क्षेत्र के 69 और अनुसूचित क्षेत्र के 7 पदों के लिए फिर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि, पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

    योग्यता
    सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 साल के अनुभव वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ही ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा सहित ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी के साथ ही राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए।

    उम्र सीमा
    आवेदन करने वाला अभ्यर्थी 18 से 40 वर्ष की उम्र तक का हो सकता है।

    परीक्षा शुल्क
    सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए। समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here