राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की डेट बढ़ी, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे

    0
    240

    जयपुर। पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 67 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है। पुलिस विभाग ने राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के तहत स्पोर्ट्स कोटे के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जिसके बाद अब उम्मीदवार 19 मार्च 2022 तक भर्ती के स्पोर्ट्स कोटे के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 28 फरवरी 2022 थी।

    19 मार्च तक कर सकते है आवेदन
    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 19 मार्च तक राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्पोट्‌र्स कोटे के तहत होने वाली इस भर्ती में दसवीं पास और बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।अभ्यर्थियों का चयन स्पोट्‌र्स ट्रायल और मेडिकल वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

    योग्यता
    जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। पुलिस दूरसंचार फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

    शारीरिक मापदंड
    जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि महिलाओं के लिए यह 152 सेंटीमीटर निर्धारित है।

    आवेदन शुल्क
    राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल / ओबीसी / एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान शुल्क जमा करना होगा। ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

    ऐसे होगा सिलेक्शन
    नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन चार चरणों में किया जाएगा। पहला— डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन, दूसरा— स्पोट्‌र्स ट्रायल, तीसरा— फिजिकल मेजरमेंट (PMT) और चौथा — मेडिकल एग्जामिनेशन आदि।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here