दुल्हन लेने एम्बुलेंस में आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर पहुंचा मंडप में और लिये फेरे

    0
    226

    जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। शहर में सिंधी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में एक अनूठा नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिये एम्बुलेंस से आया। स्ट्रेचर के सहारे मंडप तक पहुंचा। दरअसल, इस दूल्हे का पांच दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसमें दूल्हे के एक पैर में फ्रैक्चर हो गया था। दूल्हे ने अपनी तमाम परेशानियों को दरकिनार कर तय तिथि पर ही शादी करने का फैसला किया।

    दूल्हे के जज्बे को देख हो गए भावुक
    दूल्हे ने विपरीत परिस्थितियों में भी जीवनसंगिनी का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हुये सात फेरे लिये। दूल्हे के इस जज्बे को देखते हुये शादी समारोह में मौजूद लोग भावुक हो गये। उदयपुर में महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज ने 25वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था।

    पैर में डाली गई थी रॉड
    राहुल का शादी से पांच दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में राहुल का एक पैर फ्रैक्चर हो गया था। बीते शुक्रवार को ही राहुल का अहमदाबाद में आपरेशन हुआ था। इलाज के दौरान राहुल के पैर में रॉड डाली गई थी। लिहाजा वह चल नहीं सकता था। उसके बावजूद राहुल में रिश्ता निभाने का जज्बा कुछ इस कदर था कि वह घायल अवस्था में ही विवाह की रस्में अदा करने पहुंच गया।

    स्ट्रेचर पर दूल्हे के तैयार किया गया
    उसके बावजूद राहुल में रिश्ता निभाने का जज्बा कुछ इस कदर था कि वह घायल अवस्था में ही विवाह की रस्में अदा करने पहुंच गया। इसलिये शादी करने के लिये एम्बुलेंस से विवाह समारोह में पहुंचा। एम्बुलेंस से लाने के बाद दूल्हे को स्ट्रेचर पर मंडम में ले जाया गया। स्ट्रेचर पर ही दूल्हे को तैयार किया गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here