सामने आया पद्मावती के लिए रणवीर सिंह के नया रूप – देखें यहाँ!

    0
    1443
    Ranveer-Singh-New-Look-Padmavati
    Ranveer Singh's New Look for Padmavati

    Check Out Ranveer Singh Padmavati Look

    वैसे तो अभिनेता रणवीर सिंह अपने अजब गजब स्टाइल के लिए ही जाने जाते हैं, पर ट्विटेराटी तब दंग रह गए जब रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती में अपने नए लुक का पोस्टर शेयर किया। गौरतलब है की रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की इस नई फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे।

    रणवीर सिंह पहले भी अपनी सभी फिल्मों, ‘रामलीला’ से लेकर ‘बाजीराव मस्तानी’ में, अपने किरदार में पूरी तरह ढले नज़र आए हैं और इस बार भी उन्होंने अपने इस रोल के लिए जमकर मेहनत की है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपने निगेटिव किरदार में ढलने के लिए रणवीर ने कई दिनों तक खुद को अपने घर में बंद रखा और अपने दोस्तों से भी अपने कैरक्टर में ढल कर ही बात करते। कहा जा रहा है कि ये सब उनपर इतना हावी हो गया था कि अब इन सबसे बाहर आने के लिए उन्हें साइकायट्रिस्ट की मदद भी लेनी पड़ रही है।

    Read more: http://rajasthantruths.com/new-findings-prove-existence-lord-rama/

    सिंहल द्वीप के राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी पद्मावती की कहानी पर बनाई जा रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोणे मुख्य किरदार में रानी पद्मावती का रोल निभा रहीं हैं वहीं शहीद कपूर उनके पति महारावल रतन सिंह का किरदार निभाएंगे।

    RT_Shahid_Kapoor_Padmavati_look
    Shahid Kapoor’s First Look For Padmavati as Raja Ratan Singh

    इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के भी अतिथि भूमिका में होने की सम्भवता बताई जाती है हलाकि फिल्म यूनिट की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    Aishwarya-Rai-Bachchan-For-Padmavati
    Aishwarya Rai Bachchan to also star in Padmavati?

    रानी पद्मिनि के साहस और बलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है। रानी पद्मिनी बहुत खूबसूरत थी और उनकी खूबसूरती पर दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की बुरी नजर पड़ गई। श्रुति यह है कि उसने दर्पण में रानी की प्रतिबिंब देखा था और उसके सम्मोहित करने वाले सौंदर्य को देखकर अभिभूत हो गया था। लेकिन कुलीन रानी ने लज्जा को बचाने के लिए जौहर करना बेहतर समझा।

    Deepika-Padukone-Padmavati-RT
    Deepika’s first look for Padmavati

    कई कारणों से विवादों में रही ये फिल्म एक दिसंबर 2017 को रिलीज होगी। राजस्थान में पद्मावती की शूटिंग के दौरान फिल्म की कहानी पर काफी विवाद हुआ था। कुछ संगठनों का आरोप था कि पद्मावती के चरित्र के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।

    संजय लीला भंसाली अपनी विवादित फिल्म पद्मावती को इस तरह कर रह है प्रमोट, जाने 5 अनसुने तथ्य

    कथित तौर पर अलाऊद्दीन के साथ रानी के प्रणय दृश्यों पर आपत्ति की गई थी करनी सेना ने शूटिंग का विरोध किया और तोड़फोड़ की थी। रिपोर्टर्स के मुताबिक भंसाली के साथ मारपीट भी की गई थी। विरोध के बाद भंसाली ने पैकअप कर लिया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here