Rajasthan Weather Update: अब भारी बा​रिश का दौर शुरू होगा, 16 जिलों में अलर्ट जारी

    0
    188

    जयपुर। राजस्थान में बीते कुछ दिनों मानसून की बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मानसून फिलहाल पूर्वी राजस्थान के जिलों में एक्टिव है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून की गतिविधियां नहीं होने से जोधपुर-बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में तापमान में ज्यादा बड़ा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी भाग में 23 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

    इन जिलों में भारी बारिश
    बंगाल की खाड़ी में बन रहे परिसंचरण चक्रवात के चलते राजस्थान में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और 19 जुलाई को बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा। इस दिन 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 19 जुलाई को कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 20 जुलाई को मारवाड़ पर मानसून की मेहरबानी होगी, जिसमें जालौर, जोधपुर पाली और सिरोही में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।