आज से बिगड़ सकता है मौसम : कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

    0
    394

    जयुपर। राजस्थान में मौसम का बदलाव लगातार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह कई जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर जारी रहेगा। ऐसे में अगले 48 घंटों में एक बार फिर से कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ ही तापमान में मामूली गिरावट का दौर देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम में हो रहे बदलावों के चलते मौसमी बीमारियों के मामलों में भी इजाफा हो रहा है।

    बारिश और ओले की संभावना
    मार्च महीने के शुरू होने के साथ ही प्रदेश की फिजां पूरी तरह से बदल गई है। राजस्‍थान के लगभग सभी इलाकों के दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आलम यह है कि सभी जगहों पर तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। उसके कारण से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा रह सकता है।

    इन जिलों में रहेगा असर
    मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अजमेर, जयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर जिले में ज्यादा नजर आ सकता है। इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here