सीट पर माइक को लेकर स्पीकर और कांग्रेस विधायक के बीच नोंकझोंक

    0
    564

    जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और कांग्रेस विधायक रमेश मीणा के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। स्पीकर और कांग्रेस विधायक के बीच काफी देर बहस चलती रही। अपनी सीट पर माइक की व्यवस्था नहीं होने से रमेश मीणा ने नाराजगी जताई। प्रश्नकाल में रमेश मीणा ने जयपुर जिले में चिकित्सालय के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटन को लेकर सवाल पूछना था।

    दो मिनट तक दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक
    स्पीकर की ओर से रमेश मीणा के नाम पुकारे जाने के बाद रमेश मीणा ने स्पीकर को कहा कि मेरी सीट पर माइक की व्यवस्था नहीं है मैं क्या बोलूं। इसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि या तो पीछे जाकर बोले या फिक बैठ जाएं। इस पर रमेश मीणा ने कहा कि वे पीछे जाकर सवाल क्यों पूछे, अपनी सीट पर सवाल पूछेंगे। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि आप नहीं पूछना चाहते तो मत पूछिए। इसके बाद उन्होंने अगला सवाल पूछने के लिए कहा। इस बात पर दोनों के बीच नोंकझोंक हो गई। स्पीकर ने कहा कि आपके हिसाब से सदन में व्यवस्था नहीं चलेगी। स्पीकर ने अपने विधायक को बिठाने के लिए मुख्य सचेतक को भी कहा। तकरीबन दो मिनट तक दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक होती रही।

    मुझे हटा दो, कोई दुख नहीं
    इधर सदन में सदन में सदस्यों के व्यवहार को लेकर स्पीकर सीपी जोशी ने नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि सदस्य सदन मैं नियम कायदों का पालन नहीं करते। कोविड के चलते सदन में बैठने की विशेष व्यवस्था की गई। बैठने की व्यवस्था मैं नहीं करता हूं पार्टी के द्वारा बैठने की व्यवस्था की गई है। आपने मुझे चुना है आप मुझे हटा दे मुझे कोई दुख नहीं है। लेकिन मैं सदन की व्यवस्था को नहीं बिगाड़ने दूंगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here