राजस्थान सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच हुआ MoU, आवागमन के साथ सांस्कतिक जुड़ाव होगा बेहतर

    0
    1204
    yogi-adityanath

    राजस्थान सरकार प्रदेश में क्षेत्रिय व्यापार और आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए कई सार्थक प्रयास कर रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच एक अंतरराज्यीय याताय़ात समझौता हुआ है। सूबे की मुख्यमंत्री राजे ने इस समझौते को प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया और कहा कि यह प्रदेश के लिए एतिहासिक क्षण है। मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में राजस्थान ने अपने पड़ोसी राज्यों से व्यापारिक एवं सामरिक दृष्टि से संबंध स्थापित किए है जिनमें यह समझौता भी शामिल है। उत्तरप्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के बाद राजस्थान और यूपी के बीच यह पहला रोड़ ट्रांसपोर्ट समझौता हुआ हैं।

    व्यापार और आवागमन को मिलेगी नई राह

    मंगलवार को राजस्थान परिवहन विभाग और उत्तरप्रदेश सड़क परिवहन कॉरपोरेशन के मध्य अंतरराज्यीय समझौते के MoU पर हस्ताक्षर हुए है। इस दौरान उत्तरप्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री युनुस खान ने समझौते की फाइलें एक-दूसरें को हस्ताक्षर कर आदान-प्रदान की। इस MoU से दोनों प्रदेशों के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे तथा क्षेत्रिय लोगों को व्यापार और आवागमन की उच्च स्तरीय सुविधा मुहैया हो सकेगी।

    MoU  में क्या-क्या हुआ

    राजस्थान सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार के मध्य़ हुए बहुआयामी MoU से दोनों राज्यों में कई जिलों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इस MoU के तहर उत्तरप्रदेश से जयपुर, अजमेर, मेरठ, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, उदयपुर, सवाईमाधोपुर व अलवर आदि राजस्थान के शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। वहीं राजस्थान से यूपी के लिए कई बसें शुरू की जाएगी जिनमें गोरखपुर, संभल, इलाहाबाद, कन्नौज के लिए बसे जल्द शुरू होंगी। इसके अलावा दिल्ली, हरिद्वार व मेरठ जैसे शहरों के लिए भी दोनों राज्यों से बसें शुरु की जाएगी।

    56 हजार किलोमीटर तक जुडेंगे दोनों प्रदेश

    राजस्थान सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच हुए परिवहन विभाग के इस MoU से दोनों राज्यों के 56 हजार किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इस MoU के तहत दोनों राज्यों की 199 सड़कों के माध्यम से 56 हजार किलोमीटर तक बसें संचालित कि जाएगी जिससे दोनों प्रदेशों के बीच व्यापारिक संबंध व आवागमन को आसान बनाया जा सकेगा।

    आसान सफर के साथ जुड़ेगी दो राज्यों की संस्कृति

    राजस्थान और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच हुए परिवहन विभाग के MoU को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होने कहा कि इस समझौते से दोनों राज्यों के बीच आवागमन के साथ ही सांस्कृतिक जुड़ाव होगा। उन्होने कहा कि उत्तप्रदेश औऱ राजस्थान के बीच ऐसे कई समझौते हो सकते है जिनसे दोनो राज्यों के बीच पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा आदि को बढ़ाया जा सकता है। दोनों राज्यों के इस कदम ने विकास की नई गाथा लिखी जा सकेगी।

    Featured Image Source: uttarpradesh.org

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here