राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें नतीजे

0
211

जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आरएसओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला की ओर से जारी किया गया। यह पहला अवसर था जब स्टेट ओपन स्कूल की इन दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया।

टॉपर्स लिस्ट
जारी रिजल्ट के अनुसार 10वीं कक्षा में लक्ष्मी प्रजापति और सरिता ने पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों ने 83.60 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं 12वीं में सुनीता सोनी ने 84.20 फीसदी अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया। 12वीं में दूसरा स्थान आनंदी सोनी ने प्राप्त किया। उनके 84 फ़ीसदी अंक आए।

बालक वर्ग
बालक वर्ग की बात करें तो 10वीं में भरत खटीक 83.60 फ़ीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। वहीं सहीराम 80.40 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहे।बालक वर्ग 12वीं में हार्दिक चौधरी ने 90.80 फ़ीसदी के साथ पहला स्थान प्राप्त किया और सौरभ दिवाकर ने 85.40 फीसदी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।