आरपीएससी: आरएएस (प्री) की परीक्षा-2018 तिथि घोषित, 5 अगस्त को होगी एक्जाम

0
1094
rpsc exam date

प्रशासनिक सेवा में जाने के इच्छुक राजस्थान के युवाओं के लिए एक अच्छी ख़बर है। दरअसल, आरपीएससी यानि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य स्तर की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्रारंभिक परीक्षा-2018 की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी है। आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा-2018 का आयोजन 5 अगस्त, 2018 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगा। rpsc exam date

आयोग की ओर से प्रा​रंभिक परीक्षा ति​​थि घोषित कर देने के बाद परीक्षा की तैयारी में लंबे समय से जुटे युवाओं में खुशी की लहर है। इसकी एक वजह यह भी है कि वर्तमान सरकार ने 2018 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी बजट घोषणाओं को पूरा करने की बात कही थी। बजट में जिन भर्तियों की घोषणा की गई थीं उनमें से आरएएस भर्ती 2018 भी एक है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अब सरकार की उस बात से बल मिला है कि सभी भर्तियां इसी वर्ष के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। rpsc exam date

रिक्त 1017 पदों के लिए आयोजित होगी इस बार आरएएस भर्ती 2018 rpsc exam date

इस बार आरएएस भर्ती 2018 रिक्त 1017 पदों पर की जानी है। परीक्षा तिथि की तारीख घोषित करने से पहले आयोग ने शुक्रवार को ही आरएएस के टीएसपी क्षेत्र के रिक्त पदों की भर्ती भी निकाली। आरपीएससी ने टीएसपी क्षेत्र के 37 पदों के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। टीएसपी क्षेत्र के लिए आवेदन 10 मई से 31 मई तक किए जा सकते हैं।

Read More: Rajasthan’s schools made education business; Hiked fees, leaving extra burden on parents

इससे पहले आयोग ने 2 अप्रैल को नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए भर्ती निकाली थी जोकि 980 पदों के लिए थी। 5 अगस्त, 2018 को होने वाली भर्ती आरएएस भर्ती 2017 के कुल 1017 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही सत्र में ली जाएगी और इसमें सामान्य ज्ञान विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

प्रशासनिक सेवा के 75, पुलिस सेवा के 34, लेखा सेवा के 104 पदों पर होगी भर्ती

आरएएस भर्ती 2018 के कुल 1017 पदों में से इस बार 75 पद राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं। 34 पद राज्य पुलिस सेवा यानि आरपीएस और 104 पद राज्य लेखा सेवा के हैं। शेष पद राज्य सेवा की अन्तर्गत अन्य अधिनस्थ सेवाओं के हैं। गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा है। परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते रहे हैं।

इस बार भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रारंभिक परीक्षा में बैठने की उम्मीद की जा रही है। आयोग की ओर से पिछले बरसों में आयोजित की गई कई प्रतियोगिता परीक्षाएं किसी न किसी कारण से कोर्ट में जाकर अटकती रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार परीक्षा नियत समय पर आयोजित की जाएगी और किसी तरह के विवादों में नहीं घिरेगी।

आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 आयोजित की जा सकती है अक्टूबर में

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी यानी आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 5 अगस्त को आयोजित की जाने की घोषणा करने के बाद माना जा रहा है कि आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 का आयोजन अक्टूबर में करा सकता है। इसके संकेत आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग ने भी दिए थे। आरपीएससी उपसचिव दीप्ति शर्मा ने बताया कि आरएएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 05 अगस्त, 2018 (रविवार) को एक-सत्र में राजस्थान राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित कराया जाना निश्चित किया गया है।

अब आयोग इसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग जल्द जारी कर सकता है। आयोग द्वारा टीएसपी क्षेत्र के 37 और और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 पदों के लिए आरएएस 2018 का आयोजन कराया जाना है। बता दें, फिलहाल इस भर्ती के लिए आरपीएससी द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई, 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार नियत तिथि तक रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकता है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here