
राजस्थान सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की राह पर आगे बढ़ रही है। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले 4 वर्षों में जमकर विकास कार्य करवाएं हैं। सुशासन के इन चार वर्षों में सरकार ने कई बड़ी योजनाएं चलाई हैं। सरकार का मकसद प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में रोडवेज की बसें बंद होने की अफवाहें थी लेकिन इस के बीच राजस्थान सरकार ने रोडवेज को प्रदेश का गौरव बताया है। और रोडवेज की बसें बंद नहीं होने की बात कही है। Rajasthan Roadways
रोडवेज की बसें बंद नहीं होने की परिवहन मंत्री ने की घोषणा Rajasthan Roadways
राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण और परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राजस्थान रोडवेज प्रदेश का गौरव बताया है। उन्होंने पीपीपी मोड पर रोडवेज की बसें चलने और रोडवेज बंद होने की अफवाहों के बीच साफ करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर राजस्थान रोडवेज बंद नहीं होगी। मंत्री यूनुस खान ने अपने विभाग की 4 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की है। जिसके बाद यह बात बिल्कुल साफ हो गई है कि रोडवेज आगे बंद नहीं होने जा रही है। मंत्री की इस घोषणा से प्रदेश में हजारों की संख्या में रोडवेज बसों में कार्यरत कर्मचारियों को राहत मिली है। Rajasthan Roadways
Read more: वसुंधरा सरकार के 4 साल: क्या नहीं कर पाई हैं अब तक मुख्यमंत्री
रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए 45 करोड़ प्रतिमाह दे रही राजे सरकार
सार्वजनिक निर्माण और परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए प्रतिमाह 45 करोड़ रुपए दे रही है। रोडवेज की सांगानेर और विद्याधर नगर डिपो की जमीन बेचने की ख़बरों के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक राजस्थान रोडवेज की कोई भी परिसंपत्ति नहीं बेची गई है। मंत्री ने आगे कहा कि रोडवेज की 330 करोड़ की देनदारी है बाकी है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 16 हजार 363 मार्गों को अधिसूचित किया गया है, जिन पर 1500 लोक परिवहन बस सेवा चल रही है। Rajasthan Roadways
वसुंधरा राजे सरकार किसी भी हाल में नहीं करेगी रोडवेज का निजीकरण
परिवहन मंत्री ने खान ने साफ कहा कि राजे के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी सूरत में रोडवेज का निजीकरण नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कर्मचारी का पैसा नहीं रोकेगी। खान ने आगे कहा कि राजस्थान रोडवेज को पिछले 1 वर्ष में 1500 नई अनुबंधित बसें मिल गई है। आर्थिक संकट का सामना कर रहे रोडवेज को सरकार सशक्त कई प्रयास कर रही है। मंत्री यूनुस खान ने रोडवेज को 150 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की।
राजस्थान में जल्द लागू होगी नई ड्राइविंग लाइसेंस पॉलिसी
पीडब्लयूडी और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर खान ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही नई ड्राइविंग लाइसेंस पॉलिसी लागू की जाएगी। इस पॉलिसी में खास यह होगा कि टू व्हीलर, फोर व्हीलर और हैवी व्हीकल के लिए लाइसेंस तभी जारी किया जाएगा जब राजस्थान सरकार की ओर से तय किए गए मापदंडों वाले ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल से ट्रेनिंग लेंगे। मंत्री खान ने कहा कि नई ड्राइविंग लाइसेंस पॉलिसी इसी महीने में प्रदेशभर में लागू कर दी जाएगी। Rajasthan Roadways