राजस्थान की इन 6 ऐतिहासिक बावड़ियों पर जारी किए गए हैं डाक टिकट

    0
    1834
    Post Stamps

    राजस्थान की 6 ऐतिहासिक बावड़ियों सहित देश की 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकट जारी

    राजस्थान अपने ऐतिहासिक महल, किले, बावड़ियों आदि के लिए दुनियाभर में विख्यात है। राजस्थान के सभी 33 जिलों का अपना इतिहास रहा है। यहां हर जिले में इतिहास से जुड़े साक्ष्य आसानी से मिल जाते हैं। केन्द्र और राज्य सरकार पहले ही राजस्थान में पर्यटन को और बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे है। हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस भी राजस्थान में चल रही विभिन्न पर्यटन योजनाओं को जायजा लेने राजस्थान पहुंचे थे। इससे पहले राजस्थान की 6 ऐतिहासिक बावड़ियों पर डाक टिकट जारी किए गए हैं। आइये जानते हैं राजस्थान की किन बावड़ियों पर डाक टिकट जारी किए गए हैं.. Post Stamps

    प्राचीन बावड़ियों पर पोस्टल विभाग ने पहली बार टिकट जारी किए Post Stamps

    केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिंन्हा ने हाल ही में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में राजस्थान की छह ऐतिहासिक बावड़ियों समेत देश की प्रमुख 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकिट जारी किए। इन बावड़ियों में राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध अग्रसेन की बावड़ी पर भी प्रमुखता से डाक टिकिट जारी किया गया। Post Stamps

    Read More: अजमेर उपचुनाव: ये हैं भाजपा और कांग्रेस के टॉप प्रत्याशी

    राजस्थान की ये 6 ऐतिहासिक बावड़ियों पर जारी किए गए हैं डाक टिकट

    देशभर की कुल 16 बावड़ियों में से अकेले राजस्थान से 6 बावड़ियां इस लिस्ट में शामिल की गई है। डाक विभाग द्वारा राजस्थान की छह प्रमुख बावड़ियों में दौसा जिले स्थित आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी,  बूंदी जिले स्थित रानीजी की बावड़ी एवं नागर सागर कुंड, अलवर जिले स्थित नीमराना बावड़ी, जोधपुर जिले स्थित तूर जी का झालरा और राजधानी जयपुर ​स्थित पन्ना मियाँ की बावड़ी शामिल है। राजस्थान की छह प्रमुख बावड़ियों को शामिल करने से इतिहास प्रेमियों में खुशी की लहर छाई हुई है।

    आठ टिकट पांच रुपये और बाकी आठ 15 रुपये के डाक टिकट Post Stamps

    देशभर की कुल 16 बावड़ियों को लेकर पोस्टल विभाग, दिल्ली ने 29 दिसंबर को शीट्स जारी कर दिए हैं। इनमे सें आठ बावड़ियों पर पांच रुपये के डाक टिकट और शेष आठ बावड़ियों पर 15 रुपये के डाक टिकट जारी किए गए हैं। बावड़ियों पर डाक टिकट जारी करने से इनके ऐतिहासिक महत्व के बारे में लोगों को और पता चल पाएगा। साथ ही पॉपुलरिटी में भी वृद्धि होगी। डाक विभाग इससे पहले देश की प्रमुख हस्तियों, पक्षियों, जानवरों, नोट आदि पर डाक टिकट जारी कर चुका है। Post Stamps

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here