शिक्षा प्रणाली में सुधार करना मुख्यमंत्री राजे की प्राथमिकता, पेपर लीक मामला खोखले सिस्टम को सुधारने की एक कवायद

0
996
Education system in Rajasthan

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में शिक्षा सुधारों को तरजीह दी है। पिछले कई सालों से प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक स्टेट एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जो कि सभी स्तर के शिक्षा सरोकारों पर निगरानी रखने का कार्य करती है। इस सलाहकार समिति को कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षा में पारदर्शिता लाने और सुधारात्मक कार्य करने का जिम्मा मुख्यमंत्री राजे द्वारा सौंपा गया। हाल ही में प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में हुए पेपर लीक मामले का खुलासा भी इसी मुख्यमंत्री सलाहकार समिति का नतीजा है।

                                    खोखले सिस्टम को सुधारने की एक छोटी की कवायद

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशों पर एडवाइजरी कमेटी ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में गिरते हुए शिक्षा स्तर, शैक्षणिक योग्यताओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों पर ध्यान दिया। प्रदेश में खोखला होता एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए कई स्तरों पर कार्य किया। कई बार प्रदेश में पेपर लीक जैसी घटनाओं से राजस्थान के शिक्षा स्तर पर विद्यार्थियों का भरोसा उठ चुका था, ऐसे में बेहद आवश्यक था कि सकारात्मक दृष्टिकोण से साथ इस व्यवस्था में सुधार किया जाए ।

                                    आरयू जैसे कई विश्वविद्यालयों पर है मुख्यमंत्री राजे की नज़र

सोमवार को राजस्थान की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी (आरयू) में एग्जाम पेपर लीक करने वाले एक हाईप्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश हुआ जिसमे मुख्यमंत्री एडवाइजरी कमेटी अहम भुमिका में थी। इस रैकेट में पेपर बेचने वाले वही लोग निकले जिन्होंने पेपर बनाया। एसओजी ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पेपर बेचने वाले प्राचार्य, तीन प्रोफेसर और एक्सपर्ट समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े करीब 1200 कॉलेजों और 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के साथ खिलवाड़ करने वालों की धरपकड़ के लिए एसओजी की 12 टीमों ने एक साथ छापेमारी की।

                                    इन लोगों की गिरफ्तारी होना शिक्षा जगत के लिए खुशी की खबर

इस कार्रवाई में आरयू के एचओडी जगदीश प्रसाद जाट, बीकानेर के सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल एनएस मोदी, आयू के प्रोफेसर गोविंद पारीक, एसएसजी पारीक गर्ल्स कॉलेज(चौमूं) के प्रोफेसर शंभुदयाल, हनुमानगढ़ की अग्रसेन कॉलेज के प्रोफेसर कालीचरण शर्मा, आरयू  के रिटायर्ड प्रोफेसर बीएल गुप्ता, जयपुर के रमेश बुक डिपो के मालिक शरद और बीकानेर के प्रिंसिपल के बेटे निपुण मोदी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बांदीकुई से भी 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। एसओजी के रडार पर अभी 13 प्रोफेसर और 27 स्टूडेंट्स है जिनसे पूछताछ की जा सकती है।

                                    शिक्षा प्रणाली में सुधार करना मुख्यमंत्री राजे की प्राथमिकता

प्रदेश में चाहे प्राथमिक शिक्षा हो या विश्वविद्यालयी शिक्षा, पिछले कुछ सालों में शिक्षा के स्तर में हो रही गिरावट को मुख्यमंत्री राजे ने रोकने का प्रयास किया है। शिक्षा स्तर में सुधार लाना मुख्यमंत्री राजे की प्राथमिकताओं में शामिल है। विद्यालयों के स्वरूप को बदला गया है वैसे ही विश्वविद्यालय स्तर पर भी मुख्यमंत्री राजे ने कई परिवर्तन किए है जिससे सिस्टम को खोखला कर रहे कंटकों की पहचान कर उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। मुख्यमंत्री राजे की इस अभिनव पहल का ही परिणाम है कि इस बड़े स्तर पर चल रहे बाजार का खुलासा हो सका है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here