किसानों के लिए वसुंधरा सरकार की 5 सबसे प्रभावी योजनाएं

0
6709
Rajasthan Government Kisan Schemes
वसुंधरा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को उन्नत और समृद्ध बनाने के लिए चलाई जा रही कई किसान कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

राजस्थान की वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदेश का किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर खुद को लाभान्वित कर रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि कल्याण योजनाओं से राज्य के किसानों के जीवन में बड़े सुखद बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब प्रदेश का किसान सही मायने में विकास के रास्ते पर है। और उसकी साथी बनीं है प्रदेश में पि​छले साढ़े तीन साल से सत्ता में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार। वसुंधरा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को उन्नत और समृद्ध बनाने के लिए चलाई जा रही कई किसान कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यहां आज हम किसानों के लिए चलाई जा रही वसुंधरा सरकार की 5 सबसे प्रभावी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं… Rajasthan Government Kisan Schemes

Read more: Rajasthan Farmers May Heave Sigh Of Relief With Kisan Kalewa Yojna

  1. कृषि यंत्रीकरण ऋण योजना

वसुंधरा राजे सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही इस योजना में कृषि उत्‍पादन में आधुनिक कृषि यंत्रों के योगदान को ध्यान में रखते हुए अनुमोदित कृषि यंत्रों को क्रय करने पर किसानों की श्रेणी के अनुसार 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। इसके लिए आवेदक के पास स्‍वयं के नाम से कृषि भूमि होना/अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्‍व रिकॉर्ड में आवेदक का नाम होना जरूरी है। Rajasthan Government Kisan Schemes

Rajasthan Government Kisan Schemes

इस योजना में समस्‍त श्रेणी के किसानों को लाभ दिया जाता है। योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं, बी.पी.एल., सीमान्‍त, लघु एवं अर्धमध्‍यम किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर वरीयता निर्धारित कर पात्र किसानों को उचित अनुदान दिया जाता है। इस योजना में ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी जाती है जिसने आज तक कृषि विभाग की किसी भी योजना का कोई लाभ नहीं लिया हो। अगर ट्रेक्‍टर चलित कृषि यंत्र हेतु अनुदान प्राप्‍त करना है तो उसके लिए ट्रेक्‍टर का रजिस्‍ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए। इस योजना के तहत एक किसान को एक वित्‍तीय वर्ष में समस्‍त योजनाओं में अलग प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा सकता है।

  1. भूमि सुधार योजना Rajasthan Government Kisan Schemes

वसुंधरा राजे सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में किसानों को अपने फार्म को खेती योग्य बनाने के लिए भूमि समतलीकरण, तारबंदी, पक्की दीवार निर्माण, क्षारीयता का उपचार एवं भूमि में अतिरिक्त मृदा डलवाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजना में किसान को आवश्यकता के अनुरूप खेत के विकास संबंधी कार्य करवाने के लिए 9 वर्ष की अवधि तक ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। Rajasthan Government Kisan Schemes

Rajasthan Government Kisan Schemes

3.फव्वारा सिंचाई योजना

राजे सरकार की इस योजना के अंतर्गत किसानों को पानी की बचत, असमतल भूमि पर भी खेती सिंचाई क्षेत्रों का विस्तार, फव्वारे द्वारा सिंचाई के साथ ही फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत योग्य मामलों में अनुदान सुविधा है। ऋण 10 से 15 वर्ष 11 माह की अवधि के लिए दिया जाता है।

  1. बूंद-बूंद सिंचाई योजना

मुख्यमंत्री राजे की इस योजना का उद्देश्य पानी की महाबचत करना है। सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि उद्यान विभाग द्वारा डिप सैट पर अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना पर ऋण आसान शर्तों पर उपलब्ध है। ऋण 10 से 15 वर्ष 11 माह की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। Rajasthan Government Kisan Schemes

Rajasthan Government Kisan Schemes

  1. विद्युतीकरण योजना

राजे सरकार की इस योजना का लाभ किसानों को कृषि क्षेत्र पानी की दृष्टि से डार्क जोन घोषित किए जाने से पूर्व तक ही मिलता है। इससे पूर्व में निर्मित नवकूप/ डगकम बोर वैल/कैविटी पाईप बोर वैल/नलकूप पर विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत वितरण निगम में मांग पत्र के आधार पर राशि जमा करवाने के लिए किसानों को ऋण की सुविधा 50000 रूपए से 1 लाख रूपए तक उपलब्ध करवाई जाती है। यह ऋण 9 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। किसान अपनी सहूलियत के हिसाब से इसे चुका सकता है। सरकार की इस योजना में कुओं पर डीजल पंप सैट के स्थान पर समान अश्वशक्ति के विद्युत मोटर के लिए भी किसानों को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। Rajasthan Government Kisan Schemes

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here