राजस्थान सरकार ने शहीद जवानों के परिवारों को जयपुर में दिए निशुल्क आवास

0
3717
Rajasthan Government free houses
Rajasthan Government free houses

प्रदेश के शहीद जवानों के परिवारजन के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर आई है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के शहीद जवानों के आश्रितों को जल्द मकान आवंटित करने का फैसला लिया है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। बीजेपी की वसुन्धरा सरकार की कैबिनेट की बैठक में वर्षों से लंबित चल रहे आठ शहीदों के परिवारों को मकान आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इन मामलों को लेकर पिछले दिनों नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी द्वारा प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा गया था। Rajasthan Government free houses

अब राज्य सरकार के आदेश के बाद राजधानी जयपुर में राजस्थान आवासन मंडल की विभिन्न आवासीय योजना में एमआईजी-बी (MIG-B) श्रेणी के नये मकान शहीद परिवारों को निशुल्क आवंटिक किए हैं। Rajasthan Government free houses

Read More: वसुन्धरा राजे की सुराज गौरव यात्रा चारभुजा से होगी शुरू

इस संबंध में संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया, ‘सेना के जवान के युद्ध या किसी सैनिक ऑपरेशन में शहीद होते हैं, उनके आश्रितों को प्रदेश सरकार की ओर से मकान दिया जाता है। इसी के चलते कैबिनेट ने जयपुर में सभी आठ शहीद परिवारों को आवासन मंडल की सहायता से मकान आवंटित किए जाने का फैसला लिया है।’

जिन शहीदों के परिवारों को आवास आवंटित हुए हैं, उनमें शहीद रामनिवास मीणा, शहीद गजेंद्र कौशिक, शहीद बाबूलाल मीणा, शहीद हनुमंत सिंह, शहीद हेमराज शर्मा, शहीद खींव सिंह, शहीद राहुल सिंह और शहीद ओमप्रकाश शामिल हैं।

उक्त सभी सेना में शहीद हुए 8 जवानों व अधिकारियों के आश्रितों व परिजनों को प्रदेश की राजधानी जयपुर के प्रतापनगर में हाउसिंग बोर्ड के एमआईजी-बी (MIG-B) आवास निशुल्क दिए जाएंगे। Rajasthan Government free houses

इसके साथ ही प्रदेश के सभी 29.21 लाख लघु एवं सीमांत किसानों के 50 हजार के कर्ज 15 अगस्त तक माफ किए जाने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा, तीसरी संतान पर नौकरी से वीआरएस नहीं देने, 1650 नए होम गार्ड की भर्ती कलेक्टरों के जरिए कराने, संस्था व समाजों को रियायती दर पर जमीन आवंटन तथा नर्सिंग ग्रेड—1 और 2 पद को मर्ज करने सहित कई फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here