राजस्थान सरकार का दिवाली तोहफा: अजमेर ​दक्षिण में होंगे 913 करोड़ के विकास कार्य

0
1118
राजस्थान सरकार का दिवाली तोहफा
राजस्थान सरकार का दिवाली तोहफा: अजमेर ​दक्षिण में होंगे 913 करोड़ के विकास कार्य

राजस्थान सरकार का दिवाली तोहफा: अजमेर ​दक्षिण में होंगे 913 करोड़ के विकास कार्य

दीपावली पर अजमेर को तोहफों की छड़ी लगाते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार ने अजमेर दक्षिण में 913 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को स्वीकृति दी है। इसके लिए आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र एक प्रमुख चुनावी क्षेत्र भी है, ऐसे में इस इलाके में विकास कार्यों से यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, साथ ही राजस्थान सरकार की पैठ और मजबूत होगी।

राजस्थान सरकार का दिवाली तोहफा
राजस्थान सरकार का दिवाली तोहफा: अजमेर ​दक्षिण में होंगे 913 करोड़ के विकास कार्य

आपको बता दें कि अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए एडीए को पहले भी प्रस्ताव दिए थे लेकिन मंजूर नहीं हो पाया था। लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजमेर में जन संवाद कार्यक्रम में उनकी यह इच्छा भी पूरी हो गई। उनके द्वारा बताए गए सभी विकास कार्य न केवल मंजूर किए गए हैं बल्कि 25 अक्टूबर को पूर्व में जारी निविदाएं भी खुल जाएंगी।

कार्यों के निर्माण के लिए सहायता इस प्रकार से जारी की गई हैं:-

  • धोलाभाटा चौराहा से राज पट्टी वाली सड़क — 37 लाख रूपए,
  • सतगुरू कॉलोनी व आसपास की सड़क व नालियां — 25 लाख रूपए,
  • तानाजी नगर की मुख्य व आसपास की सड़क व नालियां — 40 लाख रूपए,
  • रीको रेजीडेंसियल कॉलोजनी माखुपुरा वार्ड 27 में सड़क निर्माण — 25 लाख रूपए,
  • वार्ड 36 में सड़क निर्माण कार्य — 30 लाख रूपए,
  • बालुपुरा रोड पर सड़क व नालियों का निर्माण — 25 लाख रूपए,
  • वार्ड 31 में सड़क निर्माण — 30 लाख रूपए,
  • वार्ड 31 में सड़क व नाली निर्माण — 30 लाख रूपए,
  • वार्ड 28 सैटेलाइट हॉस्पिटल के आसपास सड़क निर्माण — 45 लाख रूपए,
  • वार्ड 24 में सड़क निर्माण — 8 लाख रूपए,
  • वार्ड 25 में खानपुरा, जवाहर की नाड़ी, रावत बस्ती सीसी रोड — 40 लाख रूपए,
  • वार्ड 29 में शक्ति नगर, नारीशाल सीसी रोड — 40 लाख रूपए,
  • वार्ड 30 में जोंस गंज मुख्य सड़क, कृष्णा कॉलोनी की पुलिया तक नाला निर्माण — 40 लाख रूपए,
  • सिंधी तोपदड़ा में सड़क व नाली निर्माण — 30 लाख रूपए,
  • एचबी नगर में सड़क निर्माण — 45 लाख रूपए,
  • बालाजी फार्म हाउस में रामगंज थाने तक नाली निर्माण — 46 लाख रूपए,
  • वार्ड 26 में सीसी सड़क व नालियों का निर्माण कार्य — 30 लाख रूपए,
  • वार्ड 38 में सीसी सड़क व नाली निर्माण — 25 लाख रूपए,
  • वार्ड 35 में अशोक नगर भट्टा में पेवर का कार्य — 25 लाख रूपए,
  • साई बाबा मंदिर के पास गुजरने वाले बरसाती नाले का निर्माण कार्य — 40 लाख रूपए,
  • ओंकार नगर खसरा नंबर 20 व 21 में सड़क निर्माण कार्य — 38 लाख रूपए,
  • शेष राशि अन्य 32 निर्माण कार्यों के लिए है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here