स्मार्ट राजस्थान की तरफ एक और कदम, अब 3 हजार की आबादी वाले गांवों को स्मार्ट विलेज बनाएंगी राजस्थान सरकार

0
2860
Smart Village Program

केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन की तर्ज पर राजस्थान सरकार ने स्मार्ट विलेज की पहल की हैं । राजस्थान के कुल 33 जिलों की 295 पंचायत समितियों की सभी 9894 ग्राम पंचायतो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। जिससे प्रदेश की 5.15 करोड़ ग्रामीण जनसंख्या सीधे तौर पर लाभान्वित होगी।

स्मार्ट विलेज के मायने

स्मार्ट ग्राम योजना के तहत, गांव में वाई-फाई, सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल, स्कूलों में कंप्यूटर, गांवों में अच्छी आंतरिक सड़क कनेक्टिविटी प्रदान की जाने की योजना प्रस्तावित हैं। इस योजना के तहत राजस्थान के गाँवो में स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए टेली-मेडिसिन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा हैं।
सरकार की कार्यनीति

राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौर ने स्मार्ट विलेज की योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया हैं। राज्य के वे सभी गांव जिनकी जनसँख्या 3000 से अधिक हैं, उनका ढांचागत विकास पूरा कर उन गाँवो को स्मार्ट बनाया जायेगा। इन गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति और इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करवाने की योजना प्रस्तावित हैं। शासन सचिवालय में राजेंद्र राठौर ने वीडिओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं को शीघ्रता से लागू किया जायेगा तथा ग्राम विकास के क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

केंद्र सरकार से सहयोग

योजना के उच्च स्तर पर क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय सरकार से सहयोग लिए जाने की योजना प्रस्तावित हैं। भारत की 70 प्रतिशत जनसँख्या गांवों में निवास करती है। महात्मा गाँधी के अनुसार भारत की आत्मा उसके गांव में बसती हैं। और गांव के विकास से ही भारत का सम्पूर्ण विकास होगा। ग्राम विकास पर गांधीजी की अवधारणा को स्वीकारते हुए, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (जीआरएएम) 2016’ में कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर राज्य के गाँवो को स्मार्ट ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से इस विषय पर विचार करने की अपील की। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मार्ट ग्राम विकसित करने में केंद्र सरकार से सहयोग दिलाने का आवश्वासन दिया है। तथा इसके अंतर्गत प्रदेश के ग्राम क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए आदर्श ग्राम योजना को भी स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here