राजस्थान गौरव यात्रा 24 से जोधपुर संभाग में, 6 जिलों में होगी जनसभाएं

    0
    2049
    rajasthan gaurav yatra
    rajasthan gaurav yatra

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के दूसरे चरण को स्थगित किया जा चुका है। अब सीधे रथ यात्रा का तीसरा चरण शुरु होगा। इस दौरान राजस्थान गौरव यात्रा 24 अगस्त से जोधपुर संभाग में जाएगी। यह 7 दिवसीय यात्रा होगी जिसमें जोधपुर संभाग के 6 जिलों में चुनावी कार्यक्रम होंगे। Rajasthan Gaurav Yatra

    रथ यात्रा जैसलमेर के तनोट माता के मंदिर से आरंभ होनी है। इस दौरान यात्रा 1285 किमी. का सफर तय करेगी और 32 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। 20 जनसभाएं और 51 स्वागत सभाएं होना प्रस्तावित है।

    जोधपुर संभाग में 6 जिलों के कार्यक्रम Rajasthan Gaurav Yatra

    24 अगस्त – सुबह 11 बजे जैसलमेर में आमसभा, रामदेवरा दर्शन, खारा— फलौदी, कलरा, फलौदी, कोलू, पाबूजी और गुमानपुरा के दौरे पर रहेंगी। रात्रि विश्राम गुमानपुरा थार में होगा। Rajasthan Gaurav Yatra

    25 अगस्त – गुमानपुरा, देचू, शेखाला, चामू, ओसियां, थोब, बारा खुर्द, डाहरा, अनवाणा, बावड़ी, कसती, बुचेटी, देवत्रा, पीपाड़ रोड, पिपाड़ सिटी की रथ यात्रा के बाद रात्रि विश्राम फोर्ट खेजड़ला में। Rajasthan Gaurav Yatra

    29 अगस्त – जैतारण में आमसभा, रामपुरा, चंडावल, सोजत, बागावास, जाडन, पाली, गुंदोज, कीरवा, ढोला, सांडेराव और फालना की यात्रा के ​बाद विश्राम नारलाई में होगा।

    Read More: Rahul Gandhi wishes to cancel out the goodness of CM Raje’s Rajasthan Gaurav Yatra

    30 अगस्त – फालना से यात्रा शुरु करके सिंदरू, सुमेरपुर, शिवगंज, कुसालिया, पालडी, सिरोही, बारवाल, पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, भारजा और आबूरोड पहुंचेगी। रात्रि विश्राम फतेहविलास माउंट आबू में होगा।

    31 अगस्त – आबूरोड रेवदर से यात्रा रवाना होकर सुंधा माता दर्शन, जसवंतपुरा बाईपास, पावटी, बूगांव, रामसीन, मांडोली, आकोली, बागरा, जालौर, बिशनगढ़, काठाड़ी, रमनिया, मोकलसर, माइन्यावास, मोवड़ी और सिवाना की यात्रा के बाद रात्रि विश्राम नाकोड़ाजी में।

    1 सितम्बर – नाकोड़ा दर्शन के बाद गुढ़ामालानी पहुंच आमसभा करेंगी। फिर चौहटन में सभा को संबोधित। फिर शिव पहुंचेगी और रात्रि विश्राम बाड़मेर में होगा।

    2 सितम्बर – बाड़मेर से यात्रा प्रारंभ करके परेउ, पचपदरा, कल्याणपुर, सरवड़ी, धवा, लूणावास कलां, बांदूकलां, बोरानाड़ा होते हुए जोधपुर पहुंचेगी। रात्रि विश्राम उम्मेद भवन पैलेस में होगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here