वसुंधरा राजे भावी मुख्यमंत्री, महंत बालकनाथ के बयान के बाद चर्चाओं का दौर शुरू

    0
    208

    जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मुख्य दलों ने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरों का खुलासा नहीं किया है। राजनीतिक गलियारों में दो नामों पर सबकी नजर है। कांग्रेस से अशोक गहलोत और बीजेपी से वसुंधरा राजे सिंधिया अब भी मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार हैं। प्रदेश के अलवर जिले के सांसद और तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने वसुंधरा राजे के भावी मुख्यमंत्री बताया है। मंच पर ही मौजूद पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने बालकनाथ के सुर में सुर मिलाया। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश की जनता और उनके समर्थन मैडल को राज्य की कमान देने की मांग कर चुके है।

    बालकनाथ ने वसुंधरा राजे को बताया भावी मुख्यमंत्री
    महंत बालकनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपना संकल्प दोहराने आया हूं कि बहरोड़ की जनता ऐसे अधर्मी व्यक्ति को ऐसे हरायेगी कि आने वाली पीढ़ियां सरपंच का चुनाव लड़ने से डरेंगी। यहां के निर्दलीय विधायक और राष्ट्रीय जनता सेना के प्रत्याशी बलजीत यादव ने हमारी नई पीढ़ी को बर्बाद करने का काम किया है। सियासी जानकारों का कहना है कि महंत बालकनाथ ने जिस तरह मंच से वसुंधरा राजे के नाम का ऐलान किया है,उससे शेखावत और पूनिया कैंप को तगड़ा झटका लगा है। दोनों कैंप के नेता वसुंधरा राजे के नाम का विरोध करते रहे हैं।

    सांसद के बयान के बाद चर्चाओं का दौर शुरू
    सांसद के इस बयान से प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। ऐसे में अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस को लेकर जारी खींचतान के बीच अलवर के सांसद ने कहा कि अगर बीजेपी जीतती है तो वसुंधरा राजे को सीएम बनाया जाएगा।