राजस्थान चुनाव : इन 54 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में कौन-किसके सामने, देखें पूरी लिस्ट

    0
    143

    जयपुर। कांग्रेस ने गुरूवार रात 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने अब तक 95 नाम तय कर दिए हैं। वहीं भाजपा ने 124 सीटों पर टिकट वितरण का काम पूरा कर लिया है। गुरुवार को कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आने के बाद 54 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने हो चुके हैं। चूरू से सीट बदल कर तारानगर से ताल ठोक रहे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के सामने नरेन्द्र बुढ़ानिया को उतारा गया है। बुढ़ानिया, तारानगर से सिटिंग विधायक हैं।

    जीजा और साली के बीच रोचक मुकाबला
    कांग्रेस उम्मीदवारों की इस सूची में धौलपुर विधानसभा सीट से हाल में कांग्रेस ज्वॉइन करने वाली शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया गया है। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। भाजपा ने धौलपुर सीट से डॉ. शिवचरण कुशवाह को टिकट दिया है। शिवचरण और विधायक शोभारानी का आपस में जीजा-साली का रिश्ता है। ऐसे में इस सीट से जीजा और साली के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

    देखें पूरी लिस्ट
    1. तारानगर :बीजेपी से राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस से नरेंद्र बुढ़ानिया,
    2. रतनगढ़ : बीजेपी से अभिनेश महर्षि और कांग्रेस से पूसाराम गोदारा
    3. सूरजगढ़ : बीजेपी से संतोष अहलावत और कांग्रेस से श्रवण कुमार
    4. धौलपुर : बीजेपी से डॉ.शिवचरण कुशवाहा और कांग्रेस से शोभारानी कुशवाहा
    5. रेवदर : बीजेपी से जगसीराम कोली और कांग्रेस से मोतीराम कोली
    6. झाडोल : बीजेपी से बाबूलाल खराड़ी और कांग्रेस से हीरालाल दरांगी
    7. नगर : बीजेपी से जवाहर सिंह बेडम और कांग्रेस से वाजिब अली
    8. सपोटरा : बीजेपी से हंसराज मीणा और कांग्रेस से रमेश मीणा
    9. बांदीकुई : बीजेपी से भागचंद डाकरा और कांग्रेस से गजराज खटाना
    10. देवली-उनियारा : बीजेपी से विजय बैंसला और कांग्रेस से हरीश मीणा
    11. सहाड़ा : बीजेपी से लादूलाल पीतलिया और कांग्रेस से राजेंद्र त्रिवेदी
    12. झुंझुनूं : बीजेपी से बबलू चौधरी और कांग्रेस से बृजेंद्र ओला
    13. मंडावा : बीजेपी से नरेंद्र कुमार और कांग्रेस से रीटा चौधरी
    14. नवलगढ़ : बीजेपी से विक्रम सिंह जाखल और कांग्रेस से राजकुमार शर्मा
    15. फतेहपुर : बीजेपी से श्रवण चौधरी और कांग्रेस से हाकम अली
    16. लक्ष्मणगढ़ : बीजेपी से सुभाष महरिया और कांग्रेस से गोविन्द सिंह डोटासरा
    17. नीमकानाथा : बीजेपी से प्रेम सिंह बाजोर और कांग्रेस से सुरेश मोदी
    18. कोटपुतली : बीजेपी से हंसराज गुर्जर और कांग्रेस से राजेंद्र यादव
    19. दूदू: बीजेपे से प्रेमचंद बैरवा और कांग्रेस से बाबूलाल नागर
    20. सांगानेर : बीजेपी से भजनलाल शर्मा और कांग्रेस से पुष्पेन्द्र भारद्वाज
    21. मालवीय नगर : बीजेपी से कालीचरण सराफ और कांग्रेस से अर्चना शर्मा
    22. बस्सी : बीजेपी से चंद्रमोहन मीणा और कांग्रेस से लक्ष्मण मीणा
    23. मुडांवर : बीजेपी से मंजीत धर्मपाल चौधरी और कांग्रेस से ललित कुमार यादव
    24. बानसूर : बीजेपी से देवी सिंह शेखावत और कांग्रेस से शकुंतला यादव
    25. अलवर ग्रामीण : बीजेपी से जयराम जाटव और कांग्रेस से टीकाराम जूली
    26. लालसोट : बीजेपी से रामबिलास मीणा और कांग्रेस से परसादीलाल मीणा
    27. डीग कुम्हेर : बीजेपी से शैलेश सिंह और कांग्रेस से विश्वेंद्र सिंह
    28. वैर : बीजेपी से बहादुर सिंह कोली और कांग्रेस से भजनलाल जाटव
    29. सवाईमाधोपुर : बीजेपी से किरोड़ीलाल मीणा और कांग्रेस से दानिश अबरार
    30. खंडार : बीजेपी से जितेंद्र गोठवाल और कांग्रेस से अशोक बैरवा
    31. पुष्कर : बीजेपी से सुरेश सिंह रावत और कांग्रेस से नसीम अख्तर इंसाफ
    32. केकड़ी : बीजेपी से शत्रुघन गौतम और कांग्रेस से रघु शर्मा
    33. नावां : बीजेपी से विजय सिंह चौधरी और कांग्रेस से महेंद्र चौधरी
    34. जायल : बीजेपी से मंजू बाघमार और कांग्रेस से मंजू देवी
    35. मांडलगढ़ : बीजेपी से गोपाललाल शर्मा और कांग्रेस से विवेक धाकड़
    36. परबतसर : बीजेपी से मानसिंह किनसरिया और कांग्रेस से रामनिवास गावरिया
    37. मांडल : बीजेपी से उदयलाल भड़ाना और कांग्रेस से रामलाल जाट
    38. नाेहर : बीजेपी से अभिषेक मटोरिया और कांग्रेस से अमित चाचान
    39. बीकानेर पश्चिम : बीजेपी से जेठानंद व्यास और कांग्रेस से बीडी कल्ला
    40. नोखा : बीजेपी से बिहारी लाल विश्नोई और कांग्रेस से सुशीला डूडी
    41. सुजानगढ़ : बीजेपी से संतोष मेघवाल और कांग्रेस से मनोज मेघवाल
    42. सोजत : बीजेपी से शोभा चौहान और कांग्रेस से निरंजन आर्य
    43. सांचौर : बीजेपी से देवजी पटेल और कांग्रेस से सुखराम विश्नोई
    44. सिरोही : बीजेपी से ओटाराम देवासी और कांग्रेस से संयम लाढ़ा
    45. नाथद्वारा : बीजेपी से विश्वराज सिंह मेवाड और कांग्रेस से सी.पी. जोशी
    46. बायतू : बीजेपी से बालाराम मूंढ और कांग्रेस से हरीश चौधरी
    47. डूंगरपुर : बीजेपी से बंसीलाल कटारा और कांग्रेस से गणेश गोघरा
    48. बागीदौरा : बीजेपी से कृष्णा कटारा और कांग्रेस से महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
    49. कुशलगढ़ : बीजेपी से भीमाभाई डामोर और कांग्रेस से रमीला खाडिया
    50. प्रतापगढ़ : बीजेपी से हेमंत मीणा और कांग्रेस से रामलाल मीणा
    51. खेरवाड़ा : बीजेपी से नानालाल आहरी और कांग्रेस से दयाराम परमार
    52. सलूंबर : बीजेपी से अमृतलाल मीणा और कांग्रेस से रघुवीर मीणा
    53. घाटोल : बीजेपी से मानशंकर निनामा और कांग्रेस से नानालाल निनामा
    54. निंबाहेड़ा : बीजेपी से श्रीचंद कृपलानी और कांग्रेस से उदयलाल आंजना