बीकानेर में लगेगा तीन दिवसीय आईटी जॉब फेयर

0
847
Vasundhara Raje Rajasthan Digifest 2018
Vasundhara Raje Rajasthan Digifest 2018

राजस्थान के युवाओं में क्षमता है, जरूरत सिर्फ उस क्षमता की पहचान करने की है। कौशल एवं उद्योग दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। इसीलिए हमने यह तय किया है कि राजस्थान के युवाओं को जो इण्डस्ट्री जितने ज्यादा रोजगार देगी उतनी ही उसे विशेष सब्सिडी मिलेगी। यह कहना है मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। Rajasthan Digifest 2018

मुख्यमंत्री राजे बीकानेर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आईटी जॉब फेयर के संबंध में बोल रही थीं। सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग की ओर से राजस्थान डिजिफेस्ट का यह 5वां सीज़न है जो बीकानेर शहर के राजकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज में आयोजित होगा। 25 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में दुनिया की बेहतरीन आईटी कंपनियां आएंगी और युवाओं को मौका देंगी। फेयर में ही कंपनियां आवेदकों का साक्षात्कार भी लेंगी। Rajasthan Digifest 2018

Read More: मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर में 46.60 करोड़ रुपए के सड़क विकास कार्यों की सौगात दी

इवेंट का थीम ‘टेकनोलॉजी फोर आॅल’ 

प्रदेश के टेकनोलॉजी इको-सिस्टम विकसित करने के विज़न के तहत जयपुर के बाद अब बीकानेर में भी डिजिफेस्ट का आयोजन होगा। इस इवेंट में विशेषज्ञ एवं एंटरप्रिन्योर ही नहीं, बल्कि देशभर के सामान्य टेकनिकल युवा भी भाग लेंगे। डिजिटल एम्पावर बढ़ाने के लिए इस वर्ष इवेंट का थीम ‘टेकनोलॉजी फोर आॅल’ (Tecnology for All) रखी गई है। तीन दिवसीय डिजीफेस्ट की शुरूआत टेकनोलॉजी रन से होगी। इसमें दौड़ के साथ प्रतिभागी कई रोमांचक खेलों में हिस्सा लेकर पुरस्कार भी जीत सकेंगे।

24 घंटे होगी कोडिंग मैराथन Rajasthan Digifest 2018

राजस्थान डिजिफेस्ट आईटी एक्सपो में 24 घंटे तक नॉन स्टॉप कोडिंग मैराथन होगी। इसमें कोडर, डवलपर, डिजाइनर्स इनोवेटिव सॉल्यूशन पर वर्क करेंगे। इस दौरान भामाशाह, ई-मित्र, आॅफिशियल इंटेलिजेंसी, मशीन लर्निंग और मोबेलिटी आदि थीम पर हैकाथॉन होगी। विजेता टीमों को 32.5 लाख रुपए की प्राइस मनी और राजस्थान सरकार के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here