बच्चों में खांसी-जुकाम की परेशानी बढ़ी, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

    0
    159

    जयपुर। कोरोना वायरस ने एक बार फिर दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है। चीन, अमेरिका और जापान सहित कई देशों में हालत बहुत खराब हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के सभी राज्यों के दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। इसी बीच प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में इन दिनों छोटे बच्चों में लंबे समय तक खांसी, जुकाम और बुखार रहने की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। सामान्य वायरल इन्फेक्शन में मरीज 4-6 दिन में ठीक हो जाते हैं, लेकिन इन दिनों कई बच्चे ऐसे हैं, जिनमें खांसी, जुकाम की दिक्कत 10 से 15 दिन में भी ठीक नहीं हो पा रही है।

    तो घातक हो सकती है स्थिति
    डॉक्टरों के मुताबिक, अगर ऐसी स्थिति में बच्चे कोरोना की चपेट में आते हैं तो घातक हो सकता है। राजस्थान में बच्चों के सबसे बड़े हॉस्पिटल जयपुर के जेके लॉन में इन दिन हर रोज खांसी-जुकाम, बुखार के मरीज आ रहे हैं। इनमें से 5 से 7 फीसदी बच्चे ऐसे हैं, जिनकी सीवियरिटी ज्यादा होने पर उन्हें एडमिट करना पड़ रहा है। बच्चों में ज्यादातर मामले इन दिनों टायफाइड, यूरिन इंफेक्शन, मलेरिया और चेस्ट इंफेक्शन के केस आ रहे हैं। चेस्ट इंफेक्शन में ज्यादातर बच्चों को एडमिट किया जा रहा है।

    1200 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी
    जेके लॉन हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट के मुताबिक यहां हर रोज करीब 1200 से ज्यादा मरीज ओपीडी में दिखाने आ रहे हैं। इनमें से 250 से 300 मरीज तो केवल वायरल इन्फेक्शन के हैं। इन मरीजों में से कुछ बच्चों की ज्यादा स्थिति खराब होने पर उन्हें एडमिट भी किया जा रहा है। उनको 3-4 दिन तक ट्रीटमेंट देने के बाद छुट्‌टी दी जा रही है। अब वायरल इन्फेक्शन के केस ज्यादा आ रहे हैं। इसके अलावा सर्दियां बढ़ने के साथ ही चेस्ट इन्फेक्शन और अस्थमा संबंधित बीमारी के मरीज भी बढ़े हैं।