सचिन पायलट के अनशन से कांग्रेस में बढ़ी तल्खी, आलाकमान हुआ सख्त

    0
    169

    जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अनशन के बाद अब जपुर से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक पायलट मामले को सुलझाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खरगे ने दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है जहां राजस्थान के मामले को लेकर चर्चा की जा सकती है। वहीं आलाकमान आज ही तय कर सकता है कि सचिन पायलट के चेतावनी देने के बावजूद किए गए अनशन पर किस तरह की कार्रवाई करनी है। मालूम हो कि पायलट के अनशन के बाद दिल्ली दरबार ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है।

    कांग्रेस में बढ़ रही तल्खी में आया नया मोड़
    प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने टोंक विधायक सचिन पायलट के अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। रंधावा ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में दो टूक कहा कि किसी भी हालत में राजस्थान को पंजाब नहीं बनने देंगे। रंधावा ने यह बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद दिया। शीर्ष नेतृत्व के इन तेवरों से पायलट की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। पायलट के प्रकरण पर गुरुवार को दिल्ली में पुन: बैठक होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस पूरे मामले पर अब आलाकमान सुलह का रास्ता निकालने में जुट गई है।