कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 11,109 नए केस दर्ज, 29 लोगों की मौत

    0
    153

    जयपुर। भारत में महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार से देश में हाहाकार मचा दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं, इस दौरान 29 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा केरल में 9 लोगों ने जान गंवाई है। कोरोना के बढ़ते केस को देखकर लग रहा है कि कहीं महामारी ने पूरी दिन नहीं लौटा दे।

    एक्टिव मामले 49 हजार पार
    देश में कोरोना की रफ्ता ने सभी को डरा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 11,109 नए केस दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़े कल यानी गुरुवार की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या 49 हजार पार होकर 49,622 पहुंच गई है। इस दौरान 29 लोगों की जानें गई हैं।

    कल मिले थे 10 हजार से ज्यादा मामले
    आपको बता दे कि देश में कल यानी गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए थे। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई थी। इससे एक दिन पहले यानी 12 अप्रैल को देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे।