झालरापाटन में फिर सजा महारानी वसुंधरा राजे का सिंहासन, मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय

    0
    115

    जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली है। प्रदेश की झालरापाटन सीट से उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने गढ़ में शाही अंदाज में जीत दर्ज की है। 25 राउंड वोटों की गिनती के बाद सामने आए नतीजों के अनुसार, वसुंधरा राजे ने 51,193 वोटों के भारी अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल को हरा दिया है। झालरापाटन सीट की बात करें तो वसुंधरा राजे 2003 से लगातार यहां से जीतती आ रही हैं। वे राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रही हैं। ये सीट पूरी तरह वसुंधरा का गढ़ मानी जाती है

    वसुंधरा राजे का सीएम बनना तय
    राजस्थान में मुख्यमंत्री के चुनाव में बीजेपी राजपूत चेहरों को तवज्जो देगी। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लगभग तय माना जा रहा है। चुनावी रैली में माला के बीच प्रधानमंत्री ने जिस तरह से वसुंधरा राजे के साथ फोटो खिंचवाई, उसे उनकी दावेदारी की मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है।