जयपुर। इस साल के अंत तक राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। एमपी में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए है। लेकिन राजस्थान में बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इसको लेकर सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर राजस्थान में टिकट बंटवारें में इतनी देरी क्यों हो रही है। बीते दिनों सियासी गलियों में खबरें थी कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चुनाव में अपनी भूमिका तय नहीं होने के लेकर कथित तौर पर नाराज हैं।
नड्डा और शाह ने की राजे से मुलाकात
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात हुई है। साथ ही बीजेपी महासचिव बीएल संतोष से भी राजे मिली हैं। बैठक शुरू हुई जिसमें विधानसभा क्षेत्रों व चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। हाल ही में संपन्न हुई चार परिवर्तन यात्राओं पर भी फीडबैक लिया गया।
जल्द दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि पार्टी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को मना लिया है, जो नाराज चल रही थीं। इसके साथ ही टिकट बंटवारे में पार्टी उनकी राय को महत्व देगी ऐसा आश्वासन भी उनको दिया गया है। माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार तक कोई भी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है।