गहलोत सरकार की ‘राहत’ का BJP ने निकाला ये तोड़, राजस्थान में खिलेगा ‘कमल’

    0
    175

    जयपुर। राजस्‍थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। कांग्रेस जहां चुनाव में जीत की परंपरा को तोड़कर सत्ता रिपीट करने की कोशिशों में है, तो वहीं भाजपा सत्ता वापसी की उम्मीद से अपना पूरा दमखम लगा रही है। ज़ाहिर है चुनाव की घड़ियां नज़दीक आने के साथ ही दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला कई मायनों में दिलचस्प होता जा रहा है।

    ‘राहत’ वर्सेज़ ‘विकास’
    गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को बंपर राहतें देती चली जा रही है। इसकी बानगी सरकार ने प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर महंगाई राहत कैंप लगाकर दिखा दी है। इन कैंपों में सरकार ने 10 प्रमुख योजनाओं के ज़रिए प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने का दावा किया है।

    कई नई सौगातें देने की कवायद
    इधर, प्रमुख विपक्षी दल भाजपा गहलोत सरकार की इन ‘राहतों’ का तोड़ निकालने में जुटा हुआ है। इस दिशा में राजस्थान को केंद्रीयकृत योजनाओं के ज़रिए एक के बाद एक कई नई सौगातें देने की कवायद तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक राजस्थान में करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने आ रहे हैं।