रेल बजट: पिछले साल की तुलना में राजस्थान को मिले 937 करोड़ रुपये ज़्यादा

    0
    953
    Rail Budget

    हाल ही में 1 फरवरी को पेश किए गए आम बजट में इस बार पहली दफा ऐसा हुआ है जब आम बजट के साथ रेल बजट भी पेश किया गया। इससे पहले तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता था। वर्ष 2018-19 के लिए पेश किया गया आम बजट राजस्थान के लिए बहुत ही खास रहा। आम बजट में रेलवे के आधारभूत विकास के लिए राजस्थान को काफी महत्वता दी गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बार राजस्थान को पिछले कई सालों की तुलना में सबसे अधिक करीब 937 करोड़ रुपये अधिक फंड दिया गया है। बता दें कि उत्तर-पश्चिम रेलवे को पिछले साल के बजट में 4573 करोड़ मिले थे। जबकि इस बार यह 5509 करोड़ है जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक है। Rail Budget

    राजस्थान को 5509 करोड़ रुपए का रेलवे फंड, देश का एक तिहाई विद्युतीकरण मिला प्रदेश को Rail Budget

    राजस्थान को आम बजट में रेलवे के आधारभूत विकास के लिए इस बार 5509 करोड़ रुपए का फंड दिया गया है। यह फंड पिछले साल की तुलना में 937 करोड़ रुपए अधिक है। उत्तर-पश्चिम रेलवे में राजस्थान का 90 फीसदी हिस्सा व कुछ हिस्सा हरियाणा और गुजरात का भी आता है। नई रेल लाइन डालने के लिए पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक फंड दिया गया है। प्रदेश को ट्रैक नवीनीकरण के लिए भी 22 प्रतिशत ज्यादा फंड मिला है। सबसे खास बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा कार्य विद्युतीकरण के लिए मंजूर किए गए हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे की सभी रेल लाइनों को विद्युतीकृत किए जाने को मंजूरी दे दी गई है। इस बार के बजट में देश का करीब एक तिहाई विद्युतीकरण अकेले राजस्थान को दिया गया है। इस बजट में उत्तर-पश्चिम रेलवे की 3156 किमी रेल लाइनों को 3129 करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकृत कर दिया जाएगा। बजट में कुल 17 रेल खंडों का विद्युतीकरण स्वीकृत किया गया है, जिनमें उत्तर राजस्थान से लेकर दक्षिण तक और पश्चिम से पूर्व तक सभी रेल लाइनें कवर हो जाएंगी। Rail Budget

    Read More: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव

    राजस्थान में दोहरीकरण के ये चार नए प्रोजेक्ट किए गए हैं बजट में मंजूर Rail Budget

    आम बजट में राजस्थान के रेलवे विकास के लिए बांदीकुई से आगरा फोर्ट तक दोहरीकरण (150 किमी दोहरीकरण, 1388 करोड़ लागत) डेगाना से राई का बाग में डबल ट्रेक होगा (145 किमी दोहरीकरण, 762 करोड़ लागत) धौलपुर-झांसी-बीना के बीच चौथी लाइन बिछाई जाएगी। (322 किमी लंबाई की चौथी लाइन) धौलपुर-मथुरा के बीच चौथी लाइन बिछाई जाएगी। (107 किमी लंबाई की होगी चौथी लाइन। Rail

    Rail BudgetBudget

    खातीपुरा को टर्मिनल स्टेशन के रूप में मिली प्राथमिकता, कई अन्य कार्य भी मिले प्रदेश को

    आम बजट में खातीपुरा रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने को प्राथमिकता दी गई है। इसके विकास के लिए 40 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इससे जयपुर जंक्शन पर यात्रीभार को कम करने में मदद मिलेगी। खातीपुरा का विकास होने पर कुछ ट्रेनें देश के अन्य स्टेशनों के लिए यहीं से संचालित हो सकेंगी। साथ ही ट्रेनों का अंतिम ठहराव भी जयपुर जंक्शन के बजाय खातीपुरा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जोधपुर वर्कशॉप में 100 डिब्बे आधुनिकीकरण क्षमता होगी फुट ओवरब्रिज और प्लेटफार्मों के लिए 400 करोड़ लिफ्ट-एसकेलेटर बनाने को 200 करोड़ स्वीकृत बांदीकुई आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में 8 करोड़ से कर्मचारी बैरक बनाये जाएंगे।

    खाटूवास में औद्योगिक विकास के लिए डबल स्टेक कंटेनर चलाये जाएंगे। चाकसू में एक अतिरिक्त लूपलाइन डाली जाएगी जयपुर, जोधपुर, बांदीकुई, दौसा में बाईपास ट्रेनें निकालने के लिए बाईपास ट्रैक का सर्वे होगा। यानी इस बार के आम बजट में राजस्थान में रेल विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसमें महत्वूपर्ण भूमिका अदा की है। सीएम राजे ने कई बार दिल्ली के दौरे कर रेल मंत्री से राजस्थान में रेल विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें और सुझाव व संभावना बताई थीं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here