हिंदू आतंकवाद की बात करने के लिए राहुल गांधी माफी मांगें: अमित शाह

0
941
Amit Shah

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकवाद की बात करने के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने भेल दशहरा मैदान में बीजेपी की प्रदेशस्तरीय विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। अमित शाह ने कहा, ‘हिंदू आतंकवाद की बात करके कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति और हिंदू संस्कृति को दुनियाभर में बदनाम करने का काम किया है और इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।’Amit ShahAmit Shah

कांग्रेस ने आतंकवाद को हिंदू आतंकवाद का नाम दिया Amit Shah

साल 2007 के मक्का मस्जिद बम विस्फोट कांड में हैदराबाद की एक अदालत द्वारा हाल ही में असीमानंद समेत पांच आरोपियों को दोषमुक्त किए जाने का उल्लेख करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आतंकवाद को हिंदू आतंकवाद का नाम देकर दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का काम कांग्रेस ने किया है। इसके तहत कुछ लोगों पर मामले दर्ज किए गए, लेकिन क्या हुआ। हैदराबाद की अदालत ने कहा कि पूरा मुकदमा राजनीतिक कारणों से बनाया गया है और उसने इसमें फंसे सारे लोगों को मुक्त कर दिया। Amit Shah

Read More: काला हिरण शिकार मामला: 7 मई को होगा सलमान खान के भाग्य का फैसला

कांग्रेस पर जातिगत राजनीति करने का आरोप Amit Shah

Amit Shah

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके अध्यक्ष जो 2014 के चुनाव में देशभर में हिंदू टेरर, हिंदू टेरर बोलते थकते नहीं थे। मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार हिंदू संस्कृति को आपने बदनाम किया है और जिस प्रकार से भारत के सम्मान को दुनिया में नीचा दिखाने का काम किया है, उसके लिए उन्हें देश के हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन वह ऐसा करेंगें नहीं। इसलिए हमें यह बात जन जन तक ले जाना है कि कांग्रेस समाज के विभाजन के लिए झूठ के पुलिंदे चला रही है।’ उन्होंने कांग्रेस पर पूरे देश के अंदर विभाजन की राजनीति करने और जातियों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। Amit Shah

दलितों के लिए बिल का कांग्रेस ने विरोध किया… Amit Shah

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़े समाज के लिए एक बिल लेकर आये जिसके तहत पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलना था। यह विधेयक लोकसभा में पास हो गया लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस इस विधेयक के आड़े आ गयी और इसे पास नहीं होने दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस विधेयक का विरोध किया और मांग की कि अल्पसंख्यक वर्ग को भी इस विधेयक के तहत शामिल किया जाए। Amit Shah

हिंदू आतंकवाद पर राहुल ने क्या कहा Amit Shah

असल में मुंबई आतंकवादी हमले (26/11) के दो वर्ष बाद 2010 में अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत के दौरे पर थीं। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए आयोजित दोपहर के भोज में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर, राहुल गांधी के पास बैठे थे और उन्होंने कांग्रेस नेता से पूछा कि ‘वह लश्कर ए तैयबा के बारे में क्या सोचते हैं।‘ इस पर राहुल ने रोमर से कहा, ‘एलईटी को भूल जाइए, इस देश का हिंदू आतंकवाद ज्यादा बड़ा खतरा है।’ अमेरिकी राजदूत रोमर ने इस बातचीत को केबल के रूप में अपने देश भेज दिया। बाद में यह केबल लीक हो गया और लंदन के अखबार द गार्जियन ने इसे प्रकाशित किया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here