काला हिरण शिकार मामला: 7 मई को होगा सलमान खान के भाग्य का फैसला

    0
    769

    कांकाणी काला हिरण शिकार मामले में ​जोधपुर जिला व सेशन कोर्ट 7 मई को फिर से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाग्य का फैसला फिर से एक बार सुनाने वाली है। इस मामले में 5 अप्रेल को सलमान खान को 5 साल की कैद और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई है। Salman Khan case 

    जोधपुर जिला व सेशन कोर्ट न्याया​धीश ग्रामीण रविंद्र कुमार जोशी ने यह फैसला सुनाया है। 6 अप्रेल को जमानत याचिका लगाने पर दबंग खान को 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई थी। अब सलमान को 7 मई को कोर्ट में पेश होना है और उस दिन उनकी जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई होगी। Salman Khan case 

    20 साल पुराना है मामला, 5 अन्य साथी हुए थे बरी Salman Khan case 

    बता दें, वर्ष 1998 में हम साथ साथ हैं कि शुटिंग के दौरान सलमान खान ने अपने साथियों के साथ जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। इस केस में करीब 20 साल बाद फैसला आया है। मामले में अन्य सहआरोपी एक्टर सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और दुष्यंत सिंह को संदेह के आधार पर बरी कर दिया है। इस मामले में सलमान खान पहले भी टुकड़ों में 18 दिनों के लिए जेल जा चुके हैं।

    Read More: मुख्यमंत्री भरतपुर पहुंची, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए सहायता के चेक बांटे

    17 दिन विदेश जाने की मिली थी अनुमति Salman Khan case 

    जमानत के दौरान सलमान को विदेश जाने पर प्रतिबंधित किया गया था। बाद में याचिका लगाने पर पिछले महीने उन्हें अपनी फिल्म रेस की शुटिंग के लिए 17 दिन विदेश में रहने की अनुमति मिली थी। 7 मई को उनका यह समय खत्म हो जाएगा।

    विश्नोइ्र समाज है रिहाई से नाराज

    आपको बता दें, विश्नोई समाज सलमान खान की जमानत के फैसले से पूरी तरह नाराज है और हाईकोर्ट में रिहाई के खिलाफ अपील करने की तैयारी में है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here