पीएम मोदी 10 मई को आएंगे राजस्थान, आबूरोड पर करेंगे विशाल जनसभा, जानिए क्या है प्रधानमंत्री का प्लान

    0
    161

    जयपुर। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हैं। इसी दिन भाजपा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए एग्रेसिव कैंपेनिंग की शुरुआत करेगी। भाजपा के 4 बड़े नेता कांग्रेस पर हमला करेंगे। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सिरोही के आबूरोड में बड़ी सभा से करेंगे। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के चुनाव में जयपुर ब्लास्ट का मुद्दा उठाया था। इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी इस मुद्दे को राजस्थान विधानसभा के चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी। कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर है।

    जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे को लेकर सियासत तेज
    माना जा रहा है कि पीएम अपनी जनसभा में जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेर सकते हैं। प्रधानमंत्री 10 मई को राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। वो नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के मंदिर में दर्शन करेंगे। वहां से वो सिरोही औक माउंट आबू जाएंगे। माउंट आबू में वो प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे और मानपुर हवाई पट्टी के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

    पार्टी को मजबूती देने पर होगी रणनीति
    भाजपा सूत्रों का कहना है कि जहां पार्टी स्ट्रॉन्ग है, उन सीटों पर और मजबूती देने की रणनीति पर काम हो रहा है। इसी तरह जहां बीजेपी कमजोर है, वहां जातिगत समीकरणों को साध कर स्थिति में सुधार करने पर फोकस किया जा रहा है। कमजोर सीटों वाले क्षेत्रों में ऐसे प्रभावशाली समाजों पर फोकस किया जा रहा है जो चुनाव में हार जीत में अपनी बड़ी भूमिका निभाते हैं।