राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जयपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर आर्मी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

0
1845
President Ramnath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को राजस्थान पधारे। रविवार को गुलाबी नगरी जयपुर में राष्ट्रपति कोविंद का आगमन हुआ। उनका प्लेन शहर के स्टेट हैंगर हवाई अड्डे पर उतारा, जहां राजपूत रेजीमेन्ट की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यहां उनके स्वागत में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पहले से ही उपस्थित थे। उन्होंने पुष्प भेंट कर राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। President Ramnath Kovind

राष्ट्रपति बनने के बाद प्रदेश का पहला दौरा

राष्ट्रपति बनने के बाद उनका राजस्थान का यह पहला दौरा है। सोमवार को उनका अजमेर जाने का प्लान है। कोविंद शाम को जयपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे। इससे पहले मंत्रिपरिषद् के सदस्यगण, महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन व पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा सहित अन्य गणमान्यजनों ने भी पुष्प भेंटकर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत किया। President Ramnath Kovind

Read More: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: शासन सचिवालय में संघर्ष समिति की सरकार से वार्ता..

न्यायाधीशगण दल ने की राष्ट्रपति से भेंट President Ramnath Kovind

जयपुर पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन पहुंचे। यहां राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण दल ने उनसे मुलाकात की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रदीप नंद्राजोग ने राष्ट्रपति से सभी न्यायधीशगण का परिचय कराया। इस मौके पर रामनाथ कोविन्द और देश की प्रथम महिला सविता कोविन्द ने सभी न्यायधीशगण के साथ समूह चित्र खिचवाया। इस दौरान राज्यपाल कल्याण सिंह भी मौजूद रहे। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व कुलपति विनोद कुमार शर्मा, ऑल इण्डिया हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी ऑफ इण्डिया के नसीमुद्वीन, वी. सतीश, राजस्थान कोली हितकारणी महासभा के अध्यक्ष डॉ. पप्पू राम कोली व चांदमल कुमावत के साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण ने भी राष्ट्रपति से भेंट की।

सांस्कृतिक संध्या ‘अभिनन्दन’ का आयोजन President Ramnath Kovind

President Ramnath Kovind
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह की प्रेरणा से सांस्कृतिक संध्या अभिनन्दन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों ने विशेष प्रस्तुतियां दी। रात्रि सांस्कृतिक संध्या अभिनन्दन की प्रस्तुति की गई। इस सांस्कृतिक संध्या में लोक वाघ वृंद (डेसर्ट सिम्फनी), जयपुर घराने का कत्थक, राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य घूमर व सहरिया स्वांग गुजरात का डांगी नृत्य और मणिपुर का पुंगचोलम था। President Ramnath Kovind

बैंकवेट हॉल में रात्रि भोज में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रदेश में पहली बार आगमन पर राजभवन के बैंकवेट हॉल में राज्यपाल कल्याण सिंह ने रात्रि भोज का आयोजन किया। राष्ट्रपति को रात्रि भोज में बादाम सूप के साथ राजस्थानी व्यंजन परोसे गए। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मूू सहित राज्य मंत्री मण्डल के सदस्यगण, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, राष्ट्रपति भवन, राजभवन व राज्य के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here