पेपर लीक मामले में अधिगम कोचिंग पर कार्रवाई की तैयारी, बिल्डिंग तोड़ सकता है जेडीए

0
201

जयपुर। राजस्थान पेपर लीक मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। राजस्थान पुलिस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सहित 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर मे संचालित अधिगम कोचिंग पर जेडीए अब एक्शन लेने की तैयारी में है। कोचिंग को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया। इसमें बताया गया कि कोचिंग की बिल्डिंग 2 आवासीय प्लाट को मिलाकर बनाई गई है। जिस कार्नर प्लाट पर कोचिंग बनी है उसमें सरकारी जमीन भी दबा ली। नोटिस के बाद 3 दिन में जवाब पेश करने का समय दिया है।

बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी
दरअसल, जेडीए की टीम शुक्रवार को गुर्जर की थड़ी सुख विहार स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना करने गई। यहां टीम अब बिल्डिंग के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई। सभी बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करने के बाद बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी किया गया।

पुलिस और एसओजी को सख्त कार्रवाई के निर्देश
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती ग्रुप सी की शनिवार, 24 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा को पेपर लीक के कारण निरस्त कर दिया है। शनिवार को सामान्य विज्ञान का पेपर था। उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद सरकार ने सभी केंद्रों पर पेपर को रद्द करने का फैसला किया। अब सरकार ने मामले की जांच के लिए पुलिस और एसओजी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। राज्य में यह इस साल का पेपर लीक का तीसरा बड़ा मामला है। जबकि बीते साल भी कई पेपर लीक हुए थे।