वैलेंटाइन डे से पहले बोले तोगड़िया— युवाओं को है प्रेम करने का अधिकार

    0
    787
    Valentines Day

    इस वैलेंटाइन डे पर युवा कपल्स न केवल अपने प्यार का इजहार कर सकेंगे अपितु बिना किसी परेशानी के गार्डन आदि में घूम भी सकेंगे। कुछ ऐसा ही कहना है विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का। उन्होंने कहा है कि युवा लड़के और लड़कियों को भी प्रेम करने का अधिकार है। साथ ही उन्होंने इस बात का भरोसा भी दिलाया कि इस बार वैलेंटाइन डे को लेकर कोई हिंसा और प्रदर्शन भी नहीं होगा। आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन हमेशा से ही वैलेंटाइन डे का विरोध करते आए हैं लेकिन इस बार ये संगठन प्यार करने वालों के प्रति सख्ती नहीं दिखाएंगे। Valentines Day

    एक अंग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक, शनिवार को वैलेंटाइन डे से पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेम नहीं करेंगे तो विवाह नहीं होगा और विवाह नहीं होगा तो सृष्टि कैसे चलेगी। युवा और युवतियों को प्रेम करने का पूरा अधिकार है और यह अधिकार उन्हें मिलना चाहिए। तोगड़िया ने कहा कि ‘मैंने संदेश दे दिया है कि हमारी बेटी को भी प्रेम करने का हक है और हमारी बहन को भी प्रेम करने का अधिकार है।’ Valentines Day

    ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी वैलेंटाइन डे पर इस तरह के संगठन विरोध न कर रहे हों। सालों से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे तमाम संगठन इस दिन का विरोध कर युवा कपल्स के साथ सख्ती, मारपीट और जबरन शादी कराने जैसी गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। अब इस संगठन के मुखिया ने ही प्रेम करने को युवक और युवतियों का अधिकार मान लिया है। अगर सच में ऐसा होता है तो इस बार युवा युगल के प्यार का इजहार करने में कोई दखल देने नहीं आएगा। Valentines Day

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here