राजस्थान में करीब 1 लाख पदों पर अप्रैल-मई में होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू

    0
    2390
    latest government jobs

    राजस्थान में 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर 15 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था। 14वीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में रिकॉर्ड 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 15 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात पर विपक्ष दल कांग्रेस आज तक इसे चुनावी जुमला करार देता रहा है। लेकिन सच तो यह है कि सरकार अब तक निजी और सरकारी क्षेत्र में 13 लाख 28 हजार से ज्यादा बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया करा चुकी है। हाल ही में राजे सरकार में गृह मंत्री गुलाबचंद ने इस बात की जानकारी दी थी। आइये आगे जानते हैं राजे सरकार किस तरह अपना 15 लाख नौकरियों का वादा पूरा करने जा रही है..

    15 लाख बेरोजगारों को नौकरी का वादा ऐसे पूरा करेगी वसुंधरा राजे सरकार latest government jobs

    वसुंधरा राजे सरकार अब तक प्रदेश में 13 लाख 28 हजार 762 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे चुकी हैं। इसमें सरकारी और निजी क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण दिलवाकर नौकरी उपलब्ध कराना शामिल है। राजे सरकार ने प्रदेश के बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया है। यह बात हम सभी जानते हैं कि कोई भी राज्य सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में 15 लाख सरकारी नौकरी उपलब्ध नहीं करा सकती है। सरकार ने निजी क्षेत्र में एमओयू के तहत और सरकारी विभागों को मिलाकर अभी तक बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया कराया है। अभी करीब 80 पदों पर भर्ती कोर्ट में अटकी पड़ी है साथ ही सरकार ने बजट 2018-19 में करीब 1 लाख  सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ऐसे में वसुंधरा राजे सरकार करीब-करीब अपना 15 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा करने जा रही है। latest government jobs

    Read More: वैलेंटाइन डे से पहले बोले तोगड़िया— युवाओं को है प्रेम करने का अधिकार

    77 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द ही शुरू होगी भर्ती: शिक्षा राज्य मंत्री latest government jobs

    ताजा बजट और वर्तमान प्रदेश सरकार में मंत्रियों की बातों पर भरोसा किया जाए तो राजस्थान  में अब जल्द ही सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती निकलने वाली है। हाल ही शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी शिक्षा क्षेत्र में 77 हजार 100 पदों पर भर्ती की बात कही है। उन्होंने अगले दो-तीन महीने यानि अप्रैल-मई तक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की बात कही है। इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत विधानसभा बजट में भी विभिन्न क्षेत्रों में नई भर्तियों की घोषणा की गई है। बजट 2018-19 में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सर्वाधिक भर्तियां इसी क्षेत्र में करने की घोषणा की गई है। राजे सरकार की प्रदेश के बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को यह एक बड़ी सौगात है।

    प्रदेश सेवा के 40 से ज्यादा सरकारी विभागों के लिए की जानी है भर्तियां

    अगले साल तक प्रदेश में करीब 1 लाख पदों पर भर्ती की जानी हैं। यह भर्तियां 40 से ज्यादा विभागों में रिक्त पदों के लिए होगी। शिक्षा विभाग में शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के की कमी की पूर्ति तो होगी ही साथ ही युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार भी मिल सकेगा। बजट में विभिन्न श्रेणी के एक हजार 832 विद्यालयों को क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की गई है। बजट में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शैक्षिक उन्नयन के साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती के अलावा अन्य कर्इ् विभागों में भी भर्तियां दिसंबर तक की जानी है। प्रशासनिक सुधार में 11930, स्वास्थ्य विभाग में 6571, राजस्व विभाग में 2000 पटवारी, फोरेस्ट विभाग में 2500, पुलिस में 1161 कॉल्सटेबल, 1000 नर्सिंग ट्रेनिंग टीचर्स, 4514 द्वितीय श्रेणी नर्स, 5558 फिमेल हेल्थ वर्कर, 700 लाइब्रेरियन आदि के पद शामिल हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here