प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 15 लाख गैस कनैक्शन हुए जारी, देश में 5वें स्थान पर हैं राजस्थान

0
9293
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा हैं। योजनाएं चाहे राजस्थान सरकार की हो या केंद्र सरकार की, मुख्यमंत्री राजे सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्रदेश की जनता तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करती हैं। ऐसे में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में प्रथम पंक्ती में खड़ा हो जाता हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की भी सफल क्रियान्विति में भी राजस्थान देश के कई विकसित राज्यों के मुकाबले आगे खड़ा रहा हैं।

pradhan mantri ujjwala yojana  in rajasthan

15 लाख लोगों को मिला गैस कनैक्शन

राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 15 लाख गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों को घरेलू गैस कनैक्शन जारी किए गए है। इस योजना में राजस्थान देश में पांचवें स्थान पर हैं तथा उत्तरप्रदेश 54 लाख गैस कनैक्शन जारी कर पहले स्थान पर है।  केन्द्रीय पेट्रोलियम और पाकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में इस योजना के तहत एक करोड़ 85 लाख कनैक्शन दिये जा चुके हैं, जबकि इस वित्तीय वर्ष में डेढ करोड़ एल.पी.जी. कनैक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया था। यह योजना इस समय देश के 35 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 639 जिलों में चल रही हैं।

परिवार की मुखिया के नाम पर कनैक्शन होता है जारी

केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे के पांच करोड़ परिवारों को घरेलू गैस कनैक्शन जारी करने का लक्ष्य तय किया हैं। वर्ष 2016 में एक मई से शुरु की गई इस योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार की व्यस्क महिला के नाम से कनैक्शन जारी किया जाता है। फिलहाल सरकार उन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों पर ध्यान दे रही है जहां एल.पी.जी. कनैक्शनों की संख्या 61 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से कम है। इस योजना में अब तक जारी सभी गैस कनैक्शन आधार और बैंक खातों से जुड़े है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here